चीन ने पल्सर टेस्ट सेटेलाईट एक्सपीएनएवी1 का जिऊकुआन सेटेलाईट केंद्र से प्रक्षेपण किया. यह सेटेलाईट लॉन्ग मार्च-11 रॉकेट लेकर गया है.
यह लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट की 239वीं उड़ान थी.
सेटेलाईट और राकेट का डिजाईन चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प द्वारा किया गया.
एक्सपीएनएवी1 पल्सर टेस्ट सेटेलाईट-
• इसका वजन 200 किलोग्राम से अधिक है.
• इसका संचालन सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट में होता है तथा यह पल्सर डिटेक्टर से कक्षा में नये प्रयोग करेगा.
• कक्षा में रहते हुए सेटेलाईट अन्तरिक्ष के वातावरण पर भी प्रयोग करेगा.
• समय-समय पर एक्स-रे संकेतों द्वारा पल्सर से उत्सर्जित सिग्नल से अंतरिक्ष में प्रयोग किये जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation