चीन ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल डीएफ-5 के नवीनतम संस्करण का सफल परीक्षण किया.
अमेरिकी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यह मिसाइल 10 परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है. वॉशिंगटन फ्री बेकन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार चीन ने डीएफ-5 (दोंगफेंग) मिसाइल का परीक्षण किया जिसमें 10 मल्टीपल टार्गेटेबल व्हीकल का इस्तेमाल किया गया.
डीएफ-5 (दोंगफेंग) मिसाइल
• डीएफ-5 मिसाइल के परीक्षण के दौरान 10 डमी आयुध लगाए गये.
• मिसाइल को शांसी प्रॉविंस स्थित ताईयुआन स्पेस लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया.
• यह मिसाइल डीएफ-5 का नवीनतम संस्करण है.
• इस मिसाइल में 10 मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल रीएंट्री वीइकल्स (एमआईआरवी) का प्रयोग किया गया है.
• एमआईआरवी बलिस्टिक मिसाइलों में प्रयोग होने वाला उपकरण है जिसमें कई आयुध होते हैं.
• यह आयुध लक्ष्यों के समूह में से हर को अलग-अलग निशाना बनाने में सक्षम होते हैं. वहीं, पारंपरिक आयुध केवल एक लक्ष्य को ही निशाना बना सकता है.
• इस इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टक मिसाइल को पहली बार 1980 के दशक में लॉन्च किया गया था.
• चीन के पास लगभग 250 परमाणु आयुध हैं.
• चीन के पास इस मिसाइल के अतिरिक्त डीएफ-41 मिसाइल भी है. इस मिसाइल की रेंज 14 हजार किमी है और यह भी 10-12 परमाणु आयुध ले जा सकने में सक्षम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation