चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने 8 दिसंबर 2016 को अक्साई चिन में शिनजियांग के पश्चिमी क्षेत्र में एक बड़ा सैन्य अभ्यास आरंभ किया. इस सैन्य अभ्यास में 10 हज़ार से अधिक चीनी सैनिक भाग ले रहे हैं.
इस सैन्य अभ्यास के संबंध में चीन के सरकारी समाचार-पत्र पीपल्स डेली में जानकारी प्रकाशित की गयी.
मुख्य बिंदु
• इस सैन्य अभ्यास में सात पहाड़ियों पर चीनी सेना को दुर्गम स्थानों पर लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.
• यह क्षेत्र समुद्र तल से 4000 मीटर से भी अधिक ऊंचाई में स्थित है.
• इस अभ्यास में स्वयं को छिपाना, गुप्त जानकारी प्राप्त करना, दुश्मन के बारे में जानकारी जुटाना तथा पलट कर हमला करने के लिए बनाये जाने वाली रणनीति शामिल है.
• इसमें चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के 10,000 लड़ाके भाग ले रहे हैं.
• भारत के लिए यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्साई चिन का क्षेत्र भारत और पाकिस्तान सहित तिब्बत की सीमा से जुड़ा क्षेत्र है.
चीन द्वारा यह सैन्य अभ्यास ऐसे समय पर किया जा रहा है जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा पर भारी तनाव का माहौल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation