CISF Raising Day 2022: जानें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महत्वपूर्ण बातें

CISF Raising Day 2022: प्रतिवर्ष 10 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस (CISF Raising Day) मनाया जाता है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है. इसकी स्थापना 1969 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अधिनियम, 1968 के तहत की गयी थी.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) अर्धसैनिक बल हैं. इसका कार्य सरकारी कारखानो एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का मूल उद्देश्य देश में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में औद्योगिक उपक्रमों का बेहतर "संरक्षण और सुरक्षा" है.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महत्वपूर्ण बातें
सीआईएसएफ का मुख्य कार्य सरकारी कारखानों एवं अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. इस बल का काम केंद्र सरकार के औद्योगिक परिसरों की निगरानी करना है.
सीआईएसएफ देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा के लिए काम करता है. ये अपना उद्देश्य को पूरा करने के अतिरिक्त कई और कार्य भी करता है.
इस बल का गठन 10 मार्च 1969 में हुआ था. इस बल की संख्या लगभग 1.50 लाख है.
यह बल सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा के अतिरिक्त देश के आंतरिक सुरक्षा,विशिष्ट लोगों की सुरक्षा, मेट्रो, परमाणु संस्थान, ऐतिहासिक धरोहरों, आदि की भी सुरक्षा करता है.
सीआईएसएफ भारत में छह अर्धसैनिक बलों में से एक है और नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है.
सीआईएसएफ में 12 रिजर्व बटालियन और 8 प्रशिक्षण संस्थान हैं.
सीआईएसएफ की स्थापना के समय में कुल 2800 कर्मचारी काम करते थे, परंतु आज इस सुरक्षा बल में लगभग 165000 कर्मचारी हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments