नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 10 अप्रैल, 2021 को यह सूचित किया है कि, दोनों देशों के बीच विशेष अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन के लिए श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था को भारत ने अंतिम रूप दिया है.
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्विटर पर यह खबर साझा करते हुए कहा कि, देश ने श्रीलंका के साथ एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया है, जिससे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन - सार्क क्षेत्र में यह 6 वीं और कुल मिलाकर 28 वीं व्यवस्था है.
इसमें यह कहा गया है कि, सभी पात्र यात्री निकट भविष्य में भारत और श्रीलंका के बीच यात्रा कर सकेंगे.
इन दोनों देशों के बीच एक एयर बबल के समझौते के तहत, विशेष अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें प्रतिबंधात्मक स्थितियों के तहत एक-दूसरे के क्षेत्र में अपनी एयरलाइंस द्वारा संचालित की जा सकती हैं.
Attention travellers!
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) April 10, 2021
India has finalized an air bubble agreement with Sri Lanka, making it the 6th such arrangement in SAARC region & the 28th in total. All the eligible passengers will be able to travel between the 2 countries in the near future. Travel safe!
अन्य देशों के साथ भारत की एयर बबल व्यवस्था
श्रीलंका के साथ इस नवीनतम व्यवस्था के साथ, अब तक दुनिया भर के 28 देशों के साथ भारत ने ये समझौते कर लिए हैं. इसमें बहरीन, कनाडा, अफगानिस्तान, जर्मनी, फ्रांस, जापान, इराक, नाइजीरिया, मालदीव, ब्रिटेन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका शामिल हैं.
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन
23 मार्च, 2020 से भारत सरकार द्वारा निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण और संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था.
हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मई, 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित की जा रही हैं. इस एयर बबल समझौते के तहत हवाई उड़ानें जुलाई, 2020 से संचालित की जा रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation