भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने श्रीलंका के साथ एयर बबल समझौते को दिया अंतिम रूप

Apr 13, 2021, 17:12 IST

अब तक 28 देशों के साथ भारत ने ये समझौते कर लिए हैं. इसमें बहरीन, कनाडा, अफगानिस्तान, जर्मनी, फ्रांस, जापान, इराक, नाइजीरिया, मालदीव, ब्रिटेन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका शामिल हैं.

Civil Aviation Ministry finalizes air bubble agreement with Sri Lanka
Civil Aviation Ministry finalizes air bubble agreement with Sri Lanka

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 10 अप्रैल, 2021 को यह सूचित किया है कि, दोनों देशों के बीच विशेष अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन के लिए श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था को भारत ने अंतिम रूप दिया है.

भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्विटर पर यह खबर साझा करते हुए कहा कि, देश ने श्रीलंका के साथ एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया है, जिससे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन - सार्क क्षेत्र में यह 6 वीं और कुल मिलाकर 28 वीं व्यवस्था है.

इसमें यह कहा गया है कि, सभी पात्र यात्री निकट भविष्य में भारत और श्रीलंका के बीच यात्रा कर सकेंगे.

इन दोनों देशों के बीच एक एयर बबल के समझौते के तहत, विशेष अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें प्रतिबंधात्मक स्थितियों के तहत एक-दूसरे के क्षेत्र में अपनी एयरलाइंस द्वारा संचालित की जा सकती हैं.

अन्य देशों के साथ भारत की एयर बबल व्यवस्था

श्रीलंका के साथ इस नवीनतम व्यवस्था के साथ, अब तक दुनिया भर के 28 देशों के साथ भारत ने ये समझौते कर लिए हैं. इसमें बहरीन, कनाडा, अफगानिस्तान, जर्मनी, फ्रांस, जापान, इराक, नाइजीरिया, मालदीव, ब्रिटेन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका शामिल हैं.

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन

23 मार्च, 2020 से भारत सरकार द्वारा निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण और संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था.

हालांकि, यात्रियों की सुविधा  के लिए, नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मई, 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित की जा रही हैं. इस एयर बबल समझौते के तहत हवाई उड़ानें जुलाई, 2020 से संचालित की जा रही हैं.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News