केंद्र सरकार द्वारा लॉजिक्स इंडिया 2019 का प्रतीक चिन्ह तथा ब्रोशर लॉन्च किया गया

Nov 29, 2018, 12:21 IST

लॉजिक्स इंडिया उन वस्तु्ओं का दक्ष एवं किफायती प्रवाह सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी जिन पर अन्य वाणिज्यिक क्षेत्र निर्भर रहते हैं.

Commerce Minister Suresh Prabhu launches logo and brochure of ‘Logix India 2019’
Commerce Minister Suresh Prabhu launches logo and brochure of ‘Logix India 2019’

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने 28 नवंबर 2018 को नई दिल्‍ली में लॉजिक्‍स इंडिया 2019 के प्रतीक चिन्‍ह (लोगो) के साथ-साथ उसकी विवरण पुस्तिका (ब्रोशर) भी जारी की.

लॉजिक्स इंडिया उन वस्तु्ओं का दक्ष एवं किफायती प्रवाह सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी जिन पर अन्य वाणिज्यिक क्षेत्र निर्भर रहते हैं. लॉजिक्स इंडिया कारगर या प्रभावकारी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लॉजिस्टिक्स सुनिश्चित करेगी.

 

लॉजिक्‍स इंडिया 2019

लॉजिक्‍स इंडिया 2019 का आयोजन 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी, 2019 तक नई दिल्‍ली में किया जाएगा. यह मेगा लॉजिस्टिक्‍स बैठक भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) द्वारा आयोजित की जाएगी. इसका आयोजन लॉजिस्टिक्‍स लागत और कम करने के साथ-साथ भारत के वैश्विक व्‍यापार की परिचालन दक्षता बढ़ाने की प्रमुख पहल के रूप में किया जाएगा. इसमें 20 से भी अधिक देश अपने-अपने शिष्टमंडल इस बैठक के लिए भेजेंगे, ताकि भारत के साथ लॉजिस्टिक्‍स से जुड़ी साझेदारियां करने की संभावनाएं तलाशी जा सकें.

 

स्मरणीय तथ्य

  • भारत विश्‍व बैंक के ‘लॉजिस्टिक्‍स प्रदर्शन सूचकांक 2018’ में 44वें पायदान पर है.
  • आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार भारत के लॉजिस्टिक्‍स उद्योग का आकार अगले दो वर्षों में लगभग 160 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 215 अरब अमेरिकी डॉलर के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच जाने की संभावना है.
  • लॉजिस्टिक्‍स क्षेत्र 22 मिलियन से भी अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराता है और अगले पांच वर्षों में इस सेक्‍टर के 10.5 प्रतिशत की दर से विकसित होने की आशा है.
  • आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के अनुसार भारतीय लोजिस्टिक्स उद्योग का मूल्य लगभग 160 अरब है, यह अगले दो वर्षों में 215 अरब डॉलर के मूल्य वाले अमेरिकी लोजिस्टिक्स उद्योग को पछाड़ सकता है.
  • भारतीय लोजिस्टिक्स सेक्टर से 22 मिलियन लोगों को रोज़गार प्राप्त होता है, यह सेक्टर अगले पांच वर्षों में 10.5% की दर से बढ़ सकता है. लॉजिस्टिक्‍स सेक्टर भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की रीढ़ है.
Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News