राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक अर्थात चोगम 19 अप्रैल 2018 को लंदन में शुरू हो गया. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौजूदगी में बैठक की औपचारिक शुरूआत हुई.
इस बैठक में भारत सहित 53 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. लगभग 20 वर्षों बाद ब्रिटेन इस बैठक की मेजबानी कर रहा है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ब्रिटेन पहंचे हैं.
चोगम में भारत का रुख
• प्रधानमंत्री मोदी ने सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छोटे देशों की छोटी परियोजनाओं में निवेश करने पर बड़े लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है.
• पश्चिम देशों की भारतीय सचिव रुचि घनश्याम ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रमंडल प्रमुखों की बैठक के दौरान बताया गया कि उनका फोकस सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को हल करने पर केंद्रित है.
• युवा लोगों के लिए भी घोषणाएं की गई, भारत द्वारा कॉमनवेल्थ देशों के 30 लड़कों तथा 30 लड़कियों को क्रिकेट में प्रशिक्षित किया जायेगा. कॉमनवेल्थ देशों के अंडर-16 क्रिकेट खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा.
• चोगम की बैठक के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, गाम्बिया, ट्रीनिनाद और टोबागो तथा मॉरिशस के प्रतिनिधियों भी मुलाकात की.
• चोगम की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत के दौरान भी राष्ट्रमंडल समूह को फिर से पुनर्जीवित करने पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं के बीच युवाओं पर ध्यान देने की बात को शामिल किया गया, जिनकी आबादी में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
• यह 2009 के बाद पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री चोगम की बैठक में हिस्सा ले रहा है.
चोगम क्या है?
चोगम शिखर सम्मेलन (Commonwealth Heads of Government Meeting, CHOGM) राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक का सम्मेलन है जिसमें नेतृत्वकर्ता वैश्विक और राष्ट्रमंडल मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच पर इकट्ठे होते हैं. इसमें सामूहिक नीतियों और पहल के बारे में फैसला करने के लिए बैठक आयोजित की जाती है. चोगम शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से मेजबान देश और राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा किया जाता है. इसके 53 सदस्य देश हैं. चोगम शिखर सम्मेलन प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किया जाता है. राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन वर्ष 1971 सिंगापुर में किया गया था जबकि राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के 7वें सम्मेलन का आयोजन वर्ष 1983 में भारत में किया गया था. वर्ष 2011 का चोगम शिखर सम्मेलन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था. वर्ष 2016 में यह सम्मेलन माल्टा में आयोजित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation