दक्षिण अफ्रीकी देश स्वाज़ीलैंड के राजा मस्वाती तृतीय ने अपने देश का नाम बदलकर 'द किंगडम ऑफ इस्वातिनी' रखने की घोषणा की है.
स्वाज़ीलैंड की आज़ादी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में राजा ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. इस्वातिनी का अर्थ है 'स्वाजियों की भूमि'
राजा मस्वाती तृतीय वर्षों से स्वाजीलैंड को इस्वातिनी कहते आ रहे थे. वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए और वर्ष 2014 में देश के संसद के उद्घाटन के अवसर पर भी उन्होंने इसी नाम का इस्तेमाल किया था.
क्या होगा प्रभाव?
• देश के संविधान में ‘स्वाज़ीलैंड’ 200 बार प्रयोग किया गया है जिसे बदलना होगा.
• देश की अधिकारिक एयरलाइन्स स्वाज़ीलैंड एयरलिंक को भी बदला जायेगा जबकि करेंसी सिक्कों पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ स्वाज़ीलैंड मुद्रित है जिसे बदलना पड़ेगा.
• सरकारी वेबसाइट पर भी नाम बदलना होगा तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक आदि में भी देश का नाम फिर से पंजीकृत कराना होगा.
• इन्टरनेट डोमन, नंबर प्लेट्स, खिलाड़ियों की यूनिफार्म तथा सरकारी संस्थानों पर लिखे गये नाम भी अब फिर से बदले जायेंगे.
इन स्थानों पर नहीं बदलना होगा नाम
• स्वाज़ीलैंड का जिक्र यहां के राष्ट्रीय गान में नहीं किया गया है इसलिए इसे बदलने की आवश्यकता नहीं होगी.
• पासपोर्ट पर स्वाज़ीलैंड अंग्रेजी और फ्रेंच में लिखा गया है जिसके चलते इसे तुरंत नहीं बदला जायेगा.
राजा मस्वाती तृतीय के बारे में
• मस्वाती तृतीय वर्तमान में दक्षिण अफ़्रीकी देश स्वाज़ीलैंड (अब द किंगडम ऑफ इस्वातिनी) के राजा हैं. इनका पूरा नाम मखोसेटिवे दलमिनी है.
• राजा सोभुजा द्वितीय की मृत्यु के पश्चात राज्य की ग्रेट कौंसिल (लिकोको) ने मखोसेटिवे दलमिनी को राजकुमार घोषित किया.
• 1982 में मस्वाती के पिता सोभुजा द्वितीय के निधन के समय इनकी आयु 14 वर्ष थी इसलिए राज्यसिंहासन रानी ड़जेलिवे शोंगवे (1982–1983) और रानी न्टफोम्बी तफवाला (1983–1986) ने संभाला. वर्ष 1986 में 18 वर्ष की आयु में मस्वाती राजगद्दी पर बैठे.
• मस्वाती तृतीय का नाम विश्व के धनी लोगो में शामिल किया जाता है. वर्ष 2009 में फ़ोर्ब्स द्वारा प्रकाशित सूची में उन्हें 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 15वां स्थान हासिल था.
• मस्वाती तृतीय की 15 रानियाँ हैं इनमें केवल दो रानियों को शाही दर्जा प्राप्त है. वर्तमान इनके 30 बच्चे हैं.
• उनके पिता राजा सोभुजा द्वितीय ने 82 साल तक शासन किया. इस दौरान उनकी 125 रानियाँ थीं.
स्वाज़ीलैण्ड के बारे में जानकारी
• स्वाज़ीलैण्ड (अब किंगडम ऑफ़ इस्वातिनी) दक्षिणी अफ्रीका में स्थित एक सम्प्रभु देश है. पूर्व की ओर मोजाम्बिक, व उत्तर, पश्चिम तथा दक्षिण की ओर दक्षिण अफ्रीका इसके पड़ोसी देश हैं.
• स्वाज़ीलैण्ड अफ्रीका के सबसे छोटे देशों में से एक है, इसका कुल क्षेत्रफल 17,364 वर्ग किलोमीटर है.
• 1903 से 1967 तक स्वाज़ीलैण्ड ब्रिटेन द्वारा संरक्षित राज्य था. 6 सितम्बर 1968 को इस देश ने स्वतंत्रता प्राप्त की थी.
• स्वाज़ीलैण्ड की मुद्रा, स्वाज़ी लीलांगिनी है जो दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा रैंड के अनुसार आंकी जाती है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को मिला सर्वश्रेष्ठ ‘फिल्म फ्रेंडली राज्य’ का पुरस्कार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation