मध्य प्रदेश को मिला सर्वश्रेष्ठ ‘फिल्म फ्रेंडली राज्य’ का पुरस्कार

Apr 20, 2018, 10:08 IST

मध्य प्रदेश ने अपने यहां फिल्मांकन करना आसान करके यह पुरस्कार प्राप्त किया है, जहां बड़ी संख्या में फिल्म निर्माताओं ने विगत वर्षों के दौरान फिल्मांकन किया है.

Madhya Pradesh conferred Most Film Friendly state Award
Madhya Pradesh conferred Most Film Friendly state Award

मध्य प्रदेश को 19 अप्रैल 2018 को सर्वाधिक फिल्‍म फ्रेंडली राज्‍य पुरस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया. पुरस्‍कार की घोषणा ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष रमेश सिप्‍पी द्वारा की गई. सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य पुरस्‍कार भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 03 मई 2018 को राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों के वितरण के दौरान प्रदान किए जाएंगे.

 

मध्य प्रदेश का चयन क्यों?

  • मध्‍य प्रदेश द्वारा अपने यहां फिल्‍मांकन में सहूलियत सुनिश्चित करने के प्रयासों को देखते हुए इस राज्‍य को ‘सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य पुरस्‍कार’ प्रदान किया गया है.
  • मध्‍य प्रदेश सुव्‍यवस्थित वेबसाइट बनाने और फिल्‍म अनुकूल बुनियादी ढांचा स्‍थापित करने के साथ-साथ विभिन्‍न तरह के प्रोत्‍साहनों की पेशकश कर रहा है, संबंधित डेटाबेस का रख-रखाव बढि़या ढंग से कर रहा है और इसके साथ ही विपणन एवं संवर्धन संबंधी पहल भी कर रहा है.
  • ज्‍यूरी ने इसमें भाग लेने वाले 16 राज्‍यों में से मध्‍य प्रदेश का चयन सर्वसम्‍मति से किया है.
  • मध्‍य प्रदेश को उन जाने-माने फिल्‍म निर्माताओं की ओर से भी सकारात्‍मक प्रतिक्रिया या फीडबैक मिला है, जो यहां पहले फिल्‍मांकन कर चुके हैं.
  • पुरस्‍कारों के लिए राज्‍य द्वारा अपनी दावेदारी पेश करने के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की गई.
  • मध्‍य प्रदेश ने अपने यहां फिल्‍मांकन करना आसान करके यह पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है, जहां बड़ी संख्‍या में फिल्‍म निर्माताओं ने विगत वर्षों के दौरान फिल्‍मांकन किया है.

 

 

ज्यूरी के बारे में

सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य पुरस्‍कार 2017 के चयन के लिए संबंधित ज्‍यूरी की अध्‍यक्षता जाने-माने फिल्‍म निर्माता रमेश सिप्‍पी ने की. ज्‍यूरी में प्रख्‍यात फिल्‍म निर्माता नागराज मंजुले, राजा कृष्‍ण मेनन, विवेक अग्निहोत्री और मोशन पिक्‍चर डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स एसोसिएशन के एमडी उदय सिंह भी शामिल थे.

उत्‍तराखंड राज्‍य को अपने यहां फिल्‍म अनुकूल परिदृश्‍य सुनिश्चित करने की दिशा में किए गए उल्‍लेखनीय प्रयासों को ध्‍यान में रखते हुए ‘विशेष उल्‍लेख प्रमाणपत्र’ प्रदान किया गया.

 

सर्वाधिक फिल्‍म अनुकूल राज्‍य पुरस्‍कार 2017’ में भाग लेने वाले राज्‍य 

  • अंडमान एवं निकोबार
  • दिल्‍ली
  • गुजरात
  • कर्नाटक
  • केरल
  • मध्‍य प्रदेश
  • महाराष्‍ट्र
  • मिजोरम
  • ओडिशा
  • पंजाब
  • राजस्‍थान
  • सिक्किम
  • तेलंगाना
  • त्रिपुरा
  • उत्‍तराखंड
  • उत्‍तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: भारत और ब्रिटेन के मध्य नौ समझौतों पर हस्ताक्षर

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News