Delta Variant: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, डेल्टा कोविड वेरिएंट (Delta Covid Variant) वर्तमान में सबसे प्रभावी संक्रामक वायरस स्ट्रेन है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह वैरिएंट अब तक 185 देशों मे फैल चुका है. कोरोना संक्रमण के डेल्टा वैरिएंट का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है.
वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने 21 सितंबर को अपने साप्ताहिक अपडेट में कहा कि 15 अक्टूबर से 15 सितंबर के बीच 90 प्रतिशत मामले डेल्टा वैरिएंट के पाए गए. वहीं एल्फा, बीटा और गामा के एक प्रतिशत से कम मामले पाए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य एजेंसी ने अपने साप्ताहिक महामारी अपडेट के दौरान ये जानकारी दी.
कोरोना के नए केस में गिरावट
हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से यह भी कहा गया है कि कोरोना के नए केस में बीते हफ्ते भारी गिरावट आई है. पहले के हफ्ते में विश्व भर में 40 लाख नए मामले सामने आये थे और इस हफ्ते बस 36 लाख नए केस आए हैं.
डेल्टा ज्यादा संक्रामक और ताकतवर
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी प्रमुख मारिया वेन केरखोव का कहना है कि अल्फा, बीटा और गामा स्ट्रेन वर्तमान में एक प्रतिशत से भी कम है, यानि विश्वभर में डेल्टा ही प्रमुख रूप से मौजूद है. उनका कहना है कि डेल्टा ज्यादा संक्रामक और ताकतवर है. इसने बाकी सारे वायरस स्ट्रेन की जगह ले ली है.
74 प्रतिशत आबादी कोविड से संक्रमित
यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 21 सितंबर 2021 को रिपोर्ट में बताया कि तेजी से फैलने वाले डेल्टा वैरिएंट ने टेक्सास की एक जेल में टीका लेने वाले और नहीं लेने वाली दोनों आबादी को संक्रमित कर दिया है. एजेंसी ने अपने सप्ताहिक रिपोर्ट में बताया कि जेल में बंद 233 कैदियों में से 185 यानी 79 प्रतिशत कोविड वैक्सीन ले चुके थे. जुलाई और अगस्त के बीच 172 यानी 74 प्रतिशत आबादी कोविड से संक्रमित थी.
अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित
विश्वभर में कोरोना संक्रमण के 22 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. 49 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां चार करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. छह लाख 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एटा (81 देशों में पाया गया), इओटा (कम से कम 49 देशों में पहचाना गया) और कप्पा (57 देशों में फैला) के वर्गीकरण को संशोधित किया है. स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि वीओआई एटा (बी.1.525), इओटा (बी.1.526) और कप्पा (बी.1.617.1) को पूर्व वीओआई के रूप में पुनर्वगीर्कृत किया गया है. अब इनका मूल्यांकन निगरानी के तहत वेरिएंट के रूप में किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation