Coronavirus in India: कोरोना वायरस ने चीन के बाहर भी अपने पैर पसार दिए हैं. यह एशिया से निकलकर अमेरिका तक पहुँच गया है. दिल्ली में भी कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध रोगी अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. भारत सरकार ने चीन स्थित वुहान से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए एयर इंडिया के विमान को स्टैंडबाय पर रखा है.
कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 106 तक पहुंच गई है. इस तथ्य को मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट्स के आधार पर बताया गया है. इस वायरस ने चीन में अब तक 2700 से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है. कोरोना वायरस प्रभावित वुहान में फंसे भारतीयों में गुजरात के जूनागढ़, जामनगर, वडोदरा, गोधरा, अहमदाबाद, सूरत सहित विभिन्न शहरों के 300 से अधिक मेडिकल छात्र हैं.
बिहार में चार कोरोना वायरस संदिग्ध रोगियों की पहचान की गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के विशेष निर्देश दिए हैं. हालाँकि, भारत में इस बीमारी से अभी तक किसी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में घोषणा की है कि कोरोना वायरस का वैश्विक जोखिम मध्यम से उच्च तक बढ़ गया है. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने 1985 मामलों की पुष्टि की है और विभिन्न देशों में संदिग्ध रोगियों में कोरोना वायरस के प्रकोप का खतरा दोगुना हो गया है.
कोरोना वायरस हेल्पलाइन
भारत सरकार ने कोरोना वायरस के लिए एक 24x7 हेल्पलाइन भी स्थापित की है. यदि कोई इसके बारे में जानना चाहता है या जानकारी मांग रहा है तो वह 011-23978046 पर प्रतिनिधियों से बात कर सकता है. सरकार ने लोगों को कोरोनो वायरस लक्षणों की शंका होने पर उसकी जांच कराने का आग्रह किया है.
कोरोना वायरस FAQs
प्रश्न – कोरोना वायरस क्या है?
उत्तर – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो सामान्य सर्दी से शुरू होने वाली बीमारी पैदा करता है. आगे चलकर यह मध्य पूर्व श्वसन तंत्र सिंड्रोम (MERS-CoV), सेवर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (SARS-CoV) जैसी अधिक गंभीर बीमारियों का कारण बनता है.
प्रश्न - कोरोना वायरस से कितने देश प्रभावित हो चुके हैं?
उत्तर - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार 26 जनवरी 2020 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक चीन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, नेपाल, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर, थाईलैंड, अमेरिका और वियतनाम में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
प्रश्न – कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए?
उत्तर – विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इससे बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार साफ करना जरुरी है. किसी भी जानवर या पक्षी से सीधे संपर्क में आने से बचें. बाज़ार में या भीड़ भरे इलाकों में जाने से बचें क्योंकि ऐसे स्थानों पर संक्रमित व्यक्ति हो सकते हैं. अपने मुंह/नाक को ढक कर ही बाहर निकलें और छींकते/खांसते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation