Covid-19 vaccine: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीन (Corona Vaccine) को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को भी लग सकेगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
भारत में बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली यह पहली वैक्सीन है. भारत सरकार द्वारा जल्द ही बच्चों के टीकाकरण से संबंधित गाइडलाइन जारी की जाएगी. बता दें कि कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने साथ में तैयार किया है. कोवैक्सीन ट्रायल में 78 प्रतिशत असरदार पाई गई है.
बच्चों को दो डोज दी जाएगी
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही 2 साल से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन अभियान की शुरुआत की जाएगी. बच्चों को कोवैक्सीन (Covaxin for Children) की दो डोज दी जाएगी.
बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन
भारत समेत कई देश बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. अमेरिका पहला ऐसा देश है, जहां 18 साल से कम उम्र के लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन दिए जाने की शुरुआत की गई. हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना था कि भारत में यदि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आती है, तो उसमें सबसे अधिक प्रभावित बच्चे होंगे. ऐसे में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की जरूरत महसूस की जा रही थी. हालांकि, अब वैक्सीन आने के बाद बच्चे भी इस जानलेवा वायरस से लड़ने में सक्षम हो जाएंगे.
जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन
भारत में इससे पहले जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D को आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI से मंजूरी दी गई थी. यह वैक्सीन 12 साल के बच्चों, किशोरों और बड़ों को लगाई जा सकेगी. भारत में बनी यह विश्व की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन थी.
भारत में वैक्सीन अभियान की शुरुआत
भारत में वैक्सीन अभियान (Vaccination Campaign) की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और अब तक 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 डोज दी जा चुकी है. भारत में इस समय कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक-वी वैक्सीन केवल वयस्कों को दिए जा रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation