Covid 4th wave: डराने लगे कोरोना के आंकड़े, क्या चौथी लहर दे रही है दस्तक!

Apr 18, 2022, 18:17 IST

Covid 4th wave: स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 2,183 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,44,280 हो गई है.

Corona cases in india
Corona cases in india

Covid 4th wave: एक बार फिर देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दिख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 2,183 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,44,280 हो गई है.

वहीं, कोरोना संक्रमण से एक दिन में 214 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,965 हो गई. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना का हर चौथा नया केस दिल्ली-नोएडा में सामने आ रहा है. 

कोरोना की चौथी लहर

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुआ है. अचानक से कोरोना वायरस से मामले बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीते दिन यानी 17 अप्रैल की सुबह जो आंकड़ा जारी किया था उसके अनुसार, देश में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आये थे. ऐसे में एक बार फिर इस बात की चिंता सताने लगी है कि, क्या एक बार फिर देश में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक होगी.

भारत में कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कोरोना के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. वहीं, संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की दर 98.76 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर अभी 0.83 प्रतिशत है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना के खिलाफ 186.54 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं.

इतने लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 214 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें केरल के 213 तथा उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News