Covid-19 booster dose: केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और बहुत बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार 10 अप्रैल 2022 से 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी. मंत्रालय के अनुसार जिनकी आयु 18 वर्ष है और उन्होंने दूसरी खुराक लेने के नौ महीने पूरे कर लिए हैं, वे निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे.
प्राइवेट सेंटर पर भी बूस्टर डोज उपलब्ध
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय किया गया है कि कोविड-19 की एहतियाती खुराक निजी टीकाकरण केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर यह सुविधा होगी.
ढाई करोड लोग एहतियाती खुराक लगवा चुके
मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 15 साल से ऊपर के 96 फीसदी लोगों को कम से कम एक डोज मिल चुकी है, जबकि लगभग 83 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है. लगभग ढाई करोड लोग एहतियाती खुराक भी लगवा चुके हैं. 12 से 14 साल के 45 प्रतिशत लोगों को भी पहली डोज लगाई जा चुकी है.
बूस्टर डोज इन्हें मिलती रहेगी
मंत्रालय के अनुसार हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 2.4 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. हालांकि सरकार के सेंटरों पर पहली एवं दूसरी डोज के अतिरिक्त हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को प्रिकॉशन डोज मिलती रहेगी.
पृष्ठभूमि
देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था. स्वास्थ्यकर्मियों को इसमें पहले चरण में टीका लगाया गया था. फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण पिछले साल 2 फरवरी से शुरू हुआ था. भारत ने पिछले साल 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था. कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण पिछले साल 1 मार्च को 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोगों के लिए किसी रोग से पीडितों को टीके के साथ शुरू हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation