भारत में जल्द ही तीसरा कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध कराया जा सकता है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने इस बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है.
पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा कि, सीरम इंस्टीट्यूट ने नोवावैक्स के साथ भी COVID-19 वैक्सीन के लिए साझेदारी में उत्कृष्ट प्रभावकारिता परिणाम प्रदर्शित किए हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, उन्होंने भारत में इस वैक्सीन का परीक्षण शुरू करने के लिए आवेदन किया है और जून, 2021 तक वैक्सीन - कोवोवैक्स लॉन्च करने की उम्मीद है.
Our partnership for a COVID-19 vaccine with @Novavax has also published excellent efficacy results. We have also applied to start trials in India. Hope to launch #COVOVAX by June 2021!
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 30, 2021
मुख्य विशेषताएं
• नोवोवैक्स के अनुसार, कोविड -19 वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ ने यूनाइटेड किंगडम में अपने चरण 3 के नैदानिक परीक्षण में 89.3% प्रभावकारिता दिखाई है.
• एक अध्ययन ने उच्च संचरण के साथ, विशेष रूप से यूनाइटेड किंगडम में बड़ी तेज़ी के साथ उभरते और व्यापक रूप से प्रसारित वायरस के नए प्रकार के साथ, इस टीके की प्रभावकारिता का आकलन किया था.
• यह अध्ययन यूके सरकार की वैक्सीन्स टास्कफोर्स के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था.
• नोवावैक्स ने पहले भी अपने चरण 2 बी अध्ययन के सफल परिणामों की घोषणा की थी, जो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था.
नोवावैक्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेनली सी. एर्क के अनुसार, कोवोवैक्स न केवल कोविड -19 के खिलाफ उच्च नैदानिक प्रभावकारिता प्रदर्शित करने वाला पहला वैक्सीन है, बल्कि यूके और दक्षिण अफ्रीका में तेजी से उभरते दोनों प्रकारों के कोरोना वायरस के खिलाफ भी महत्वपूर्ण नैदानिक प्रभावकारिता प्रदर्शित की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation