Current Affairs Quiz In Hindi 04 Nov 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में आईएसए के नए अध्यक्ष और एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
2. पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) काठमांडू
(b) बैंकॉक
(c) नई दिल्ली
(d) टोक्यो
3. ड्यूमा बोको किस देश के राष्ट्रपति चुने गये है?
(a) केन्या
(b) मलेशिया
(c) जिम्बाब्वे
(d) बोत्सवाना
4. स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी में अतानु दास ने कौन सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई पदक नहीं
5. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(a) दिनेश कार्तिक
(b) अक्षर पटेल
(c) हार्दिक पंडया
(d) ऋद्धिमान साहा
उत्तर:
1. (a) भारत
भारत और फ्रांस को 2024 से 2026 तक दो साल के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. बता दें कि आईएसए की वार्षिक बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया.
2. (c) नई दिल्ली
एशियाई एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से पहला एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में 5-6 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. पहले एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन का थीम "एशिया को मजबूत बनाने में बुद्ध धम्म की भूमिका" है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी.
3. (d) बोत्सवाना
हाल ही में ड्यूमा बोको (Duma Boko) को अफ़्रीकी देश बोत्सवाना का नया राष्ट्रपति चुना गया है. वह अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. वह 2010 में बोत्सवाना नेशनल फ्रंट (बीएनएफ) के नेता बने थे. वह 2014 से 2019 तक नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया था.
4. (c) कांस्य
भारत के अतानु दास ने स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी में रिकर्व पुरुष इवेंट में कांस्य पदक जीता है, उन्होंने फाइनल में स्विट्जरलैंड के थॉमस रूफर को 6-4 से हराया. सेमीफाइनल में दास को फ्रांस के रोमेन फिचेट ने हराया था.
5. (d) ऋद्धिमान साहा
भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ने सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। साहा ने 2010 से 2021 तक भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 117 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वनडे में उनका प्रदर्शन साधारण रहा, जहाँ उन्होंने 9 मैचों में केवल 41 रन बनाए.
यह भी देखें: Largest Gold Reserves In 2024: किस देश के पास है सबसे अधिक सोना, भारत सहित देखें सबकी रैंकिंग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation