Current Affairs Daily Hindi Quiz: 05 मई 2022

May 6, 2022, 10:15 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अमेरिकी राष्ट्रपति, भारतीय रिजर्व बैंक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Daily Current Affairs Hindi Quiz 05 May 2022
Daily Current Affairs Hindi Quiz 05 May 2022

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अमेरिकी राष्ट्रपति, भारतीय रिजर्व बैंक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि है कि कुछ श्रेणी के आव्रजकों को अवधि पूरी होने के बाद भी ‘कार्य परमिट’ का इस्तेमाल अतिरिक्त कितने साल तक करने की अनुमति दी जाएगी?
a.    डेढ़ साल
b.    दो साल
c.    तीन साल
d.    चार साल

2. इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में निम्न में किस देश को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है?
a.    नेपाल
b.    रूस
c.    भारत
d.    पाकिस्तान

3. निम्न में से किस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है?
a.    रोवमन पॉवेल
b.    निकोलस पूरन
c.    ब्रैंडन किंग
d.    कीरोन पोलार्ड

4. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a.    5.40 प्रतिशत
b.    6.40 प्रतिशत
c.    3.40 प्रतिशत
d.    4.40 प्रतिशत

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किस देश के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने हरित एवं सतत विकास साझेदारी की स्थापना के लिए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए?
a.    चीन
b.    बांग्लादेश
c.    जर्मनी
d.    जापान

6. विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    मई महीने के पहले मंगलवार
b.    जून महीने के पहले सोमवार
c.    अगस्त महीने के पहले शुक्रवार
d.    मई महीने के पहले रविवार

7. हर्षदा शरद गरुड यूनान के हेराकलियोन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कौन सी पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं?
a.    स्वर्ण पदक
b.    रजत पदक
c.    कांस्य पदक
d.    इनमें से कोई नहीं
    
8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर कितने स्थान पर आ गया है?
a.    152वें
b.    155वें
c.    150वें
d.    158वें

उत्तर-

1. a. डेढ़ साल
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने ऐलान किया कि है कि कुछ श्रेणी के आव्रजकों को अवधि पूरी होने के बाद भी ‘कार्य परमिट’ का इस्तेमाल अतिरिक्त डेढ़ साल तक करने की अनुमति दी जाएगी. इस श्रेणी में ग्रीन कार्ड पाने के इच्छुक लोग और एच-1बी वीजा धारक के पति-पत्नी शामिल हैं. स्थानीय निवास कार्ड के रूप में पहचाने जाने वाला ग्रीन कार्ड प्रवासियों को जारी किया गया एक ऐसा दस्तावेज है, जो इस बात को प्रमाणित करता है कि धारक को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने का विशेषाधिकार दिया गया है.

2. c. भारत
इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है. ये पहला मौका है जब कान्स में इस तरह की परंपरा की शुरुआत हो रही है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया है. इस साल यह फेस्टिवल 17 मई से 28 मई 2022 तक आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार है जब फेस्टिवल में ‘ऑनर ऑफ कंट्री’ किया जा रहा है.

3. b. निकोलस पूरन
निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है. बता दें निकोलस पूरन पिछले महीने संन्यास लेने वाले कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे. पूरन 37 वनडे मैचों में 40.04 की औसत से 1121 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और आठ अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. 57 टी20 मैचों में 27.77 की औसत और 129.08 की स्ट्राइक रेट से 1194 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 में आठ अर्धशतक लगाए हैं.

4. d. 4.40 प्रतिशत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई 2022 को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया है. मुख्य रूप से बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है. इससे पहले आरबीआई ने आख‍िरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया था. रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं. यही वजह है कि इस दर में बदलाव का सीधा असर खुदरा कर्ज पर पड़ता है.

5. c. जर्मनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने हरित और सतत विकास साझेदारी की स्थापना के लिए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए. इस साझेदारी के तहत, जर्मनी ने भारत में जलवायु परिवर्तन से संबंधित परियोजनाओं में 10 बिलियन यूरो के निवेश की अग्रिम प्रतिबद्धता जताई है. यह राशि 2030 तक निवेश की जाएगी. केंद्र सरकार ने 2030 तक 5 मिलियन टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है.

6. a. मई महीने के पहले मंगलवार
विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) प्रत्येक वर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस 3 मई, 2022 को मनाया गया. इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस-2022 की थीम ‘क्लोज़िंग गैप्स इन अस्थमा केयर’ (Closing Gaps in Asthma Care) है. इसका मूल उद्देश्य विश्व भर में अस्थमा की बीमारी एवं देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाना है. वर्ष 1998 में पहली बार ‘ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा’ (GINA) ने इसका आयोजन बार्सिलोना (स्पेन) में हुई ‘प्रथम विश्व अस्थमा बैठक’ के बाद किया था.

7. a. स्वर्ण पदक
हर्षदा शरद गरुड यूनान के हेराकलियोन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं. हर्षदा से पहले इस चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी हैं. वर्ष 2013 में मीराबाई चानू ने कांस्यम पदक, जबकि पिछले साल अचिंता श्युली ने रजत पदक जीता था. हर्षदा ने महिलाओं के 45 किलोग्राम भार वर्ग में 153 किलोग्राम वज़न उठाया, जिसमें स्नै च में 70 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 83 किलोग्राम शामिल है.

8. c. 150वें
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर 150वें स्थान पर आ गया है. 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' (आरएसएफ) द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल को छोड़कर भारत के अन्य पड़ोसी देशों की रैंकिंग में भी गिरावट आई है, जिसमें पाकिस्तान 157वें, श्रीलंका 146वें, बांग्लादेश 162वें और म्यांमार 176वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह रैंकिंग कुल 180 देशों की है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News