Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में World Kiswahili Language Day, नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और शिंज़ो आबे से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस (World Kiswahili Language Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 10 जनवरी
- 12 मार्च
- 20 अगस्त
- 7 जुलाई
2. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार निम्न में से किसे दिया गया है?
- स्मृति ईरानी
- राजनाथ सिंह
- अमित शाह
- प्रहलाद सिंह पटेल
3. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को किस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया?
- सहकारिता मंत्रालय
- इस्पात मंत्रालय
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- जनजातीय मंत्रालय
4. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का उपाध्यक्ष निम्न में से किसे चुना गया है?
- राहुल सचदेवा
- अनिल अग्निहोत्री
- संजीव पुरी
- दिनेश राय
5. सरकार ने हरियाणा को गौतमबुद्धनगर (यूपी) में आगामी जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने हेतु कितने करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है?
- 3,415 करोड़ रुपये
- 4,415 करोड़ रुपये
- 1,415 करोड़ रुपये
- 2,415 करोड़ रुपये
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में 1,774 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया?
- पटना
- रांची
- वाराणसी
- लखनऊ
7. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा निम्न में से किसने दे दिया है?
- बोरिस जॉनसन
- ऋषि सुनक
- अक्षता मूर्ति
- इनमें से कोई नहीं
8. जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को नारा शहर में भाषण देने के दौरान गोली लगने के बाद मौत हो गई है?
- योशिहिको नोदा
- शिंज़ो आबे
- यासुओ फुकुदा
- तारो असो
उत्तर-
1. d. 7 जुलाई
विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस (World Kiswahili Language Day) प्रतिवर्ष 7 जुलाई को पूरे विश्व में मनाया जाता है. यूनेस्को के सदस्य देशों के नेतृत्व में एक घोषणा के बाद यह दिन मनाया जाता है. विश्व किस्विली भाषा दिवस शांति को बढ़ावा देने और बहुसंस्कृतिवाद को बढ़ावा देने हेतु किस्वाहिली भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है. किस्वाहिली भाषा अफ्रीका और उप-सहारा अफ्रीका में व्यापक रूप से बोली जाती है.
2. a. स्मृति ईरानी
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. मुख्तार अब्बास नकवी के पद से इस्तीफे के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्मृति ईरानी ने खुद को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था और कहा था कि वह अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के माध्यम से देशसेवा का संकल्प निरंतर जारी रखेंगी.
3. b. इस्पात मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार दे दिया गया है. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं. वे मार्च 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.
4. c. संजीव पुरी
आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का उपाध्यक्ष चुना गया है. सीआईआई ने कहा कि संजीव सीआईआई राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं और उन्होंने उद्योग परिसंघ में कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं.
5. d. 2,415 करोड़ रुपये
सरकार ने हरियाणा को गौतमबुद्धनगर (यूपी) में आगामी जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए 2,415 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना को मंजूरी दे दी है. भारतमाला परियोजना के तहत यह सड़क डीएनडी फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास केएमपी लिंक से जेवर हवाईअड्डे को जोड़ेगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा कि 31.42 किलोमीटर लंबी इस सड़क को हाइब्रिड एन्यूइटी (वार्षिकी) मॉडल पर बनाया जाएगा.
6. c. वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1,774 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिले तभी विकास ‘संवेदनशील’ होता है. अपने संसदीय वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने 1,774 करोड़ रुपये की 43 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें से 1220.58 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास जबकि 553.76 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण शामिल है.
7. a. बोरिस जॉनसन
बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के मंत्रियों ने भी उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया था. बोरिस जॉनसन के खिलाफ बगावत यहां तक बढ़ गई थी कि दो दिन के अंदर 40 से ज्यादा इस्तीफे हो गए थे. उनके खिलाफ 41 मंत्रियों ने बगावत कर दी थी. ये पूरा विवाद क्रिस पिंचर की नियुक्ति से जुड़ा हुआ है.
8. b. शिंज़ो आबे
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की नारा शहर में भाषण देने के दौरान गोली लगने के बाद मौत हो गई है. शिंज़ो आबे का जन्म 1954 में एक राजनीतिक परिवार में हुआ था. उनके पिता शिंतारो आबे भी नेता थे और जापान के विदेश मंत्री रहे थे. 2006 में शिंज़ो आबे दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि उन्होंने उसी साल इस्तीफ़ा दे दिया था और फिर 2012 से 2020 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. आबे ने सेहत से जुड़ी समस्याओं के कारण 2020 में इस्तीफ़ा दे दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation