Current Affairs Daily Hindi Quiz: 12 मई 2022

May 16, 2022, 10:32 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्य चुनाव आयुक्त और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz 12 May 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz 12 May 2022

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्य चुनाव आयुक्त और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 मार्च
b.    11 जनवरी
c.    12 मई
d.    14 जुलाई

2. किस देश ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है?
a.    पाकिस्तान
b.    बांग्लादेश
c.    उत्तर कोरिया
d.    भूटान

3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसको देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है?
a.    राहुल सचदेवा
b.    राजीव कुमार
c.    मोहन त्यागी
d.    अरुण मल्होत्रा

4. किस महासागर के तल पर एक अन्वेषण दल द्वारा पीली सड़क जैसी संरचना की खोज की गई है?
a.    प्रशांत महासागर
b.    अटलांटिक महासागर
c.    आर्कटिक महासागर
d.    हिंद महासागर

5. न्यूजीलैंड ने किस तारीख से आगंतुकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है?
a.    31 मई
b.    1 जून
c.    1 जुलाई
d.    31 जुलाई 

6. हाल ही में राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह (चरण- 1) में भारतीय सेना के कितने जवानों को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया?
a.    13
b.    10
c.    15
d.    18

7. हाल ही में भारत के किस राज्य के कई हिस्सों में टमाटर फ्लू के मामले दर्ज किये गए है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    केरल
d.    तमिलनाडु

8. हाल ही में किस देश में कोलाइडर डिटेक्टर एट फर्मिलैब (CDF) सहयोग के शोधकर्त्ताओं ने घोषणा की है कि उन्होंने डब्ल्यू बोसॉन के द्रव्यमान का सटीक मापन किया है?
a.    अमेरिका
b.    चीन
c.    नेपाल
d.    रूस

उत्तर-

1. c. 12 मई
विश्वभर में प्रत्येक साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. नर्स दिवस विश्वभर में नर्सों के योगदान के सम्मान एवं जश्न मनाने के लिए एक खास दिन है. यह दिवस नर्सेस के योगदान को याद करने एवं उनके प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु मनाया जाता है. इस बार अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022 की थीम ‘नर्सेस : ए वॉयस टू लीड- इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड रिस्पेक्ट राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ’ है.

2. c. उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है. उत्तर कोरिया ने कोरोना के पहले मामले की पुष्टि के साथ ही देशभर में गंभीर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. बता दें उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने देशभर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. उत्तर कोरिया में कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के दो साल से अधिक समय बाद संक्रमण के पहले केस की पुष्टि की गई है.

3. b. राजीव कुमार
राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) नियुक्त किया गया है. राजीव कुमार 15 मई 2022 को अपना कार्यभार संभालेंगे. 19 फरवरी, 1960 को राजीव कुमार का जन्म हुआ था. वे 1984 बैच के आईएएस अफसर (IAS officer) हैं. उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में लगभग 36 साल तक काम किया. उन्होंने बिहार-झारखंड कैडर में भी लंबे समय तक सेवाएं दीं.

4. a. प्रशांत महासागर
वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा प्रशांत महासागर के तल पर एक पीली ईंट की सड़क जैसी संरचना की खोज की गई है. समुद्री वैज्ञानिकों के मुताबिक लिलिसुओकलानी रिज सबसे बड़े समुद्री संरक्षण वाले क्षेत्रों में से एक है. अभी सिर्फ इसके 3 प्रतिशत हिस्से तक ही इंसान पहुंच पाए हैं, ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना बड़ा होगा. वैज्ञानिक ने सड़क जैसी संरचना के सैंपल भी लिए हैं, जिस पर रिसर्च जारी है.

5. d. 31 जुलाई 
न्यूजीलैंड 31 जुलाई, 2022 को रात 11.59 बजे से आगंतुकों के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं खोलेगा. इस खबर की घोषणा न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने की थी. देश भी उसी दिन स्थानीय बंदरगाहों पर क्रूज जहाजों का स्वागत करेगा. जुलाई के अंत में सीमा का खुलना सरकार की पिछली समय सीमा से दो महीने पहले है और इसका मतलब यह होगा कि जिन आने वालों को वीजा की आवश्यकता होगी वे अब न्यूजीलैंड आ सकेंगे. सीमा को फिर से खोलने से न्यूजीलैंड के आगामी स्की सीजन से पहले पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

6. a. 13
हाल ही में राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह (चरण- 1) में भारतीय सेना के 13 जवानों को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया, इनमें से 6 जवानों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् पहले तीन वीरता पुरस्कार नामतः परमवीर चक्र, महावीर चक्र एवं वीर चक्र भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी, 1950 को प्रारंभ किये गए थे जिनको 15 अगस्त, 1947 से प्रभावी माना गया था.

7. c. केरल
हाल ही में केरल राज्य के कई हिस्सों में टमाटर फ्लू के मामले दर्ज किये गए. इस वायरल बीमारी ने बड़ी संख्या में बच्चों को अपना शिकार बनाया है. टमाटर फ्लू या टोमैटो फ्लू एक सामान्य वायरल संक्रमण है, जिसमें पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बुखार आता है. आमतौर पर त्वचा में जलन और शरीर में पानी की कमी के साथ इस बीमारी की शुरुआत होती है. फ्लू से संक्रमित बच्चे के शरीर में टमाटर की तरह चकते बन आते हैं, जो आमतौर पर लाल रंग के होते हैं, इसलिये इसे 'टमाटर फ्लू' या 'टमाटर बुखार' कहा जाता है.

8. a. अमेरिका
हाल ही में अमेरिका में कोलाइडर डिटेक्टर एट फर्मिलैब (CDF) सहयोग के शोधकर्त्ताओं ने घोषणा की है कि उन्होंने डब्ल्यू बोसॉन के द्रव्यमान का सटीक मापन किया है. कहा गया है कि यह सटीक रूप से निर्धारित मूल्य कण भौतिकी के मानक मॉडल के अनुमानों से मेल नहीं खाता. डब्ल्यू बोसॉन को पहली बार वर्ष 1983 में फ्रेंको-स्विस सीमा पर स्थित यूरोपियन ऑर्गनाइज़ेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (CERN) में देखा गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News