Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय रिज़र्व बैंक, टाइम आउट 2022 इंडेक्स, बास्तील दिवस और राष्ट्रीय सम्मेलन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. चीन और किस देश द्वारा सी गार्डियंस-2 (Sea Guardians-2) समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया?
a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. रूस
d. भारत
2. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज़ पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
a. 2.67 करोड़ रुपए
b. 1.67 करोड़ रुपए
c. 1.17 करोड़ रुपए
d. 3.70 करोड़ रुपए
3. टाइम आउट 2022 इंडेक्स के अनुसार, किस देश की राजधानी एडिनबर्ग दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर है?
a. आयरलैंड
b. इराक
c. स्कॉटलैंड
d. ईरान
4. निम्न में से कौन सा देश प्रत्येक वर्ष 14 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है जिसे बास्तील दिवस (Bastille Day) भी कहा जाता है?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. रूस
d. फ्रांस
5. किस देश की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है?
a. जापान
b. रूस
c. चीन
d. अमेरिका
6. हाल ही में किस देश द्वारा ब्रह्मांड में डार्क मैटर का पता लगाने हेतु लक्स-ज़ेप्लिन (LUX-ZEPLIN-LZ) नामक अत्यधिक संवेदनशील प्रयोग किया गया?
a. जापान
b. अमेरिका
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
7. केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किस शहर में खान और खनिजों पर छठे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया?
a. पटना
b. लखनऊ
c. दिल्ली
d. रांची
8. वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए लागू GST दर कितनी है?
a. 10 प्रतिशत
b. 5 प्रतिशत
c. 15 प्रतिशत
d. 0 प्रतिशत
उत्तर-
1. a. पाकिस्तान
चीन और पाकिस्तान द्वारा सी गार्डियंस-2 (Sea Guardians-2) समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया. इसका आयोजन पाकिस्तान नौसेना और चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी नेवी द्वारा किया गया. यह नौसैनिक अभ्यास समुद्री सुरक्षा खतरों के प्रति संयुक्त प्रतिक्रिया में सुधार पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और दोनों देशों की नौसेनाओं की नौसेना क्षमताओं को बढ़ाना है. यह अभ्यास शंघाई में जल और हवाई क्षेत्र में आयोजित किया गया था.
2. b. 1.67 करोड़ रुपए
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज़ पर 1.67 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कहा कि जांच में पाया गया कि ओला फाइनेंशियल सर्विसेज़ केवाईसी को लेकर जारी निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रही थी. गौरतलब है, ऐप आधारित कैब सेवा प्रदाता ओला की सहायक कंपनी ओला फाइनेंशियल सर्विसेज़ दोपहिया और चार पहिया वाहनों के अलावा व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध करवाती है.
3. c. स्कॉटलैंड
टाइम आउट 2022 इंडेक्स के अनुसार, स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर है. सूची में इसके बाद शिकागो, मेडेलिन, ग्लासगो, एम्स्टर्डम, प्राग और माराकेच का स्थान है. बर्लिन, मॉन्ट्रियल और कोपेनहेगन टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हैं. वहीं, इस सूची में भारतीय शहरों में मुंबई 14वें स्थान पर है जबकि दिल्ली 26वें स्थान पर है.
4. d. फ्रांस
फ्रांस प्रत्येक वर्ष 14 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है जिसे बास्तील दिवस (Bastille Day) भी कहा जाता है. 14 जुलाई, 1789 को सैन्य किले और जेल के रूप में मशहूर बास्तील के पतन का प्रतीक है जब गुस्साई भीड़ ने उस पर धावा बोल दिया था, जो फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत का संकेत था और फ्रांसीसी रिपब्लिकन आंदोलन के लिये एक महत्त्वपूर्ण प्रतीक बन गया. फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस को औपचारिक रूप से फ्रांस में ला फेट नेशनेल (La Fete Nationale) कहा जाता है.
5. a. जापान
जापान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. वह संविधान के तहत जापान के सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले चौथे पूर्व प्रधानमंत्री हैं. यह जापान का सर्वोच्च सम्मान है. जापान के सम्राट मेजी ने वर्ष 1876 में ग्रैंड कॉर्डन ऑफ द ऑर्डर की स्थापना की थी. शिंजो आबे की 8 जुलाई, 2022 को उस समय हत्या कर दी गई, जब वह नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
6. b. अमेरिका
हाल ही में अमेरिका द्वारा ब्रह्मांड में डार्क मैटर का पता लगाने के लिये लक्स-ज़ेप्लिन (LUX-ZEPLIN-LZ) नामक अत्यधिक संवेदनशील प्रयोग किया गया. इससे पहले यह जाँच करते हुए कि डार्क मैटर का आकार कुछ आकाशगंगाओं (तारकीय पट्टी) के केंद्र में तारों की गति को कैसे प्रभावित करता है, जिसमे वैज्ञानिकों ने पाया है कि अवरुद्ध आकाशगंगाओं में डार्क मैटर हेलो के माध्यम से अक्ष के बाहर की ओर झुकने (Out-of-Plane) के कारण को समझा जा सकता है. डार्क मैटर उन कणों से बना होता है जिन पर कोई आवेश नहीं होता है.
7. c. दिल्ली
केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई दिल्ली में खान और खनिजों पर छठे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक 500 खदानों की नीलामी होने की उम्मीद है. इस कॉन्क्लेव का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कॉन्क्लेव में विभिन्न श्रेणियों में ‘राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार’ और अन्य पुरस्कार प्रदान किए.
8. d. 0 प्रतिशत
वित्त मंत्रालय की हालिया अधिसूचना के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री को वस्तु व सेवा कर (GST) से छूट दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, चाहे मशीन से बना हो या पॉलिएस्टर का, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त है. कपास, रेशम, ऊन या खादी से बने हाथ से बुने हुए, हाथ से काते गए राष्ट्रीय झंडे पहले से ही जीएसटी से मुक्त हैं. वित्त मंत्रालय का यह स्पष्टीकरण ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा’ पहल की पृष्ठभूमि में आया है. इस पहल के तहत आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में हर भारतीय को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation