Current Affairs Daily Hindi Quiz: 16 December 2022 - टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप,मेटे फ्रेडरिकसन, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5, इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप,मेटे फ्रेडरिकसन, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 और इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप,मेटे फ्रेडरिकसन, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 और इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. यूनाइटेड नेशन ने भारत की किस पहल को टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया है?
(a) हर-घर जल योजना
(b) नमामि गंगे
(c) मेक इन इंडिया
(d) स्टार्ट अप इंडिया
2. हाल ही में किस एयरलाइंस ने जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट का 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता है?
(a) स्पाइसजेट
(b) इंडिगो
(c) एयर इंडिया
(d) विस्तारा
3. डेनमार्क में किसने हाल ही में विपक्ष के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया है?
(a) लार्स लोके रासमुसेन
(b) जैकब हनेरी जुमा
(c) जैकब एलेमैन-जेन्सेन
(d) मेटे फ्रेडरिकसन
4. भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का एक और सफल परीक्षण किया, इसकी मारक क्षमता क्या है?
(a) 2000-3000 किमी
(b) 2000-3500 किमी
(c) 4000-4500 किमी
(d) 5000-5500 किमी
5. इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट- 2022 का उद्घाटन किस केन्द्रीय मंत्री ने किया है?
(a) पियूष गोयल
(b) राजनाथ सिंह
(c) गजेंद्र सिंह शेखावत
(d) एस जयशंकर
6. भारत और कजाकिस्तान की सेनाएं भारत के किस राज्य में एक्सरसाइज 'काजिंद-22' का आयोजन कर रही है?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मेघालय
7. भारतीय सेना, एक्सरसाइज "सूर्य किरण-XVI" में किस देश की सेना के साथ भाग ले रही है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) मलेशिया
उत्तर:-
1. (b) नमामि गंगे
भारत के 'नमामि गंगे' पहल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा चलाये गए एक ग्लोबल मूवमेंट के तहत टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया गया है. नमामि गंगे परियोजना की शुरुआत वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी. इस पहल की शुरुआत गंगा नदी के प्रदुषण को कम करने और पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गयी थी.
2. (a) स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने हाल ही में जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट का 'सेफ्टी परफॉर्मर ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता है. स्पाइसजेट ने इस अवार्ड के जीत पर कहा कि एयरलाइंस की ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने क्वालिटी में बेहतर सुधार पर लगातार ध्यान देकर जीता है. यह अवार्ड जीएमआर दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा प्रदान किया जाता है. यह अवार्ड उस एयरलाइंस को दिया जाता है जिसके सेफ्टी मानकों में बेहतर प्रदर्शन करते है.
3. (d) मेटे फ्रेडरिकसन
सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन एक बार फिर से डेनमार्क की प्रधानमंत्री बन गयी है. डेनमार्क में नवम्बर में जनरल इलेक्शन संपन्न हुए थे,जिसके बाद से बातचीत का दौर जारी था. लिबरल पार्टी के विपक्ष के लीडर जैकब एलेमैन-जेन्सेन उप प्रधानमंत्री बने है. साथ ही फॉर्मर पीएम और मॉडरेट पार्टी के लीडर लार्स लोके रासमुसेन को विदेशमंत्री नियुक्त किया गया है.
4. (d) 5000-5500 किमी
भारत ने गुरुवार को लंबी दूरी की सतह से सतह (surface-to-surface) पर मार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया. अग्नि-5 (Agni-5) का सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से किया गया है. अग्नि-5 विभिन्न नई तकनीक और हाई एक्यूरेसी के साथ लगभग 5,000 से 5,500 किलोमीटर की दूरी तक के टारगेट को हिट कर सकती है.
5. (c) गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कल नई दिल्ली में इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया. यह तीन दिवसीय समिट 15-17 दिसंबर के मध्य आयोजित की जा रही है. 7वें इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट का थीम 'एक बड़ी बेसिन में छोटी नदियों का जीर्णोद्धार और संरक्षण' (Restoration and Conservation of Small Rivers in a Large Basin) है.
6. (d) मेघालय
भारतीय सेना और कजाकिस्तान की सेना मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही है. इसका आयोजन 15 से 28 दिसंबर तक किया जा रहा है. इस एक्सरसाइज की शुरुआत 2016 में अभ्यास प्रबल दोस्तीक (Prabal Dostyk) के रूप की गयी थी. वर्ष 2018 में इसका नाम बदलकर अभ्यास काजिंद कर दिया गया था.
7. (a) नेपाल
भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का 16वां संस्करण "सूर्य किरण-XVI" आयोजित किया जा रहा है जो 16 से 29 दिसंबर 2022 तक नेपाल में सलझंडी के नेपाल आर्मी बैटल स्कूल में आज से आयोजित किया जा रहा है. यह अभ्यास रक्षा सहयोग के स्तर पर दोनों देशों को और करीब लायेगा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS