Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में महिला एशिया कप 2024, आईएनएस टेग, सूर्यकुमार यादव, डीएमआरसी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. महिला एशिया कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
2. डीएमआरसी ने किस देश के सहयोग से ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स सुविधा का उद्घाटन किया?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) यूएसए
3. हाल ही में किसे भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है?
(a) हार्दिक पंड्या
(b) रोहित शर्मा
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) शुभमन गिल
4. यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से किसे चुना गया है?
(a) जॉर्जिया मेलोनी
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
(d) इनमें से कोई नहीं
5. किस भारतीय युद्धपोत की मदद से ओमान तट के पास से भारतीयों को बचाया गया?
(a) आईएनएस टेग
(b) आईएनएस विक्रांत
(c) आईएनएस दिल्ली
(d) आईएनएस खुखरी
उत्तर:-
1. (c) श्रीलंका
महिला एशिया कप 2024 का आगाज आज से दांबुला (श्रीलंका) में हो रहा है, इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है. जिसमें गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं. पहला मैच नेपाल और यूएई के बीच खेला जा रहा है. वहीं दूसरे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.
2. (a) जापान
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक जापानी फर्म के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक-वेस्ट रीसाइक्लिंग बॉक्स का उद्घाटन किया. रीसाइक्लिंग बक्सों का इस्तेमाल यहां 15 मेट्रो स्टेशनों पर प्रिंटर स्याही की बोतलों सहित कई वेस्ट सामानों की रीसाइक्लिंग की जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, जापानी राजदूत डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार के साथ इस सुविधा का उद्घाटन किया.
3. (c) सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा कर दी है. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं शुभमन गिल को वनडे और टी20 की टीमों का उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि टी20 विश्वकप में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के उपकप्तान थे. वहीं रोहित शर्मा वनडे के कप्तान बने हुए है.
4. (c) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग के अध्यक्ष के रूप में एक बार फिर से उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) को चुन लिया गया है. यूरोपीय संसद के सांसदों ने, दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए उर्सुला को चुना है.
5. (a) आईएनएस टेग
भारतीय युद्धपोत आईएनएस तेग (INS Teg) की मदद में नौ नाविकों को बचाया है, जिनमें आठ भारतीय और एक श्रीलंकाई शामिल हैं. बता दें कि हाल ही में कोमोरोस-ध्वज वाले तेल टैंकर, एमटी फाल्कन प्रेस्टीज पर सवार थे, जो हाल ही में ओमान तट के पास डूब गया था.
यह भी देखें:
Women’s Asia Cup 2024: भारत की टक्कर पाकिस्तान से, यहां देखें मैच टाइम सहित पूरा शेड्यूल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation