Current Affairs Quiz In Hindi 20 Nov 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में भारत का पहला नाइट सफारी पार्क, ग्लोबल अलायंस अगेंस्ट हंगर एंड पॉवर्टी आदि से जुड़े परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है.
1. ग्लोबल अलायंस अगेंस्ट हंगर एंड पॉवर्टी हाल ही में किस सम्मेलन के दौरान जारी किया गया?
(a) जी7
(b) जी20
(c) ब्रिक्स
(d) एससीओ
2. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'पूर्वी प्रहार' का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
3. भारत का पहला नाइट सफारी पार्क किस शहर में विकसित किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) भोपाल
4. एक्सरसाइज 'संयुक्त विमोचन 2024' का आयोजन कहां किया गया?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) अहमदाबाद
(d) हैदराबाद
5. कौन सा देश पहले 'खो खो' विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(a) नेपाल
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
उत्तर:-
1. (b) जी20
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने रियो डी जनेरियो में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान ग्लोबल अलायंस अगेंस्ट हंगर एंड पॉवर्टी (Global Alliance Against Hunger and Poverty) को लांच किया. इस ऐतिहासिक पहल में 148 संस्थापक सदस्य शामिल हैं, जिनमें 82 देश, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठन, वित्तीय संस्थान और गैर-सरकारी संगठन (NGOs) भी शामिल हैं.
2. (b) अरुणाचल प्रदेश
हाल ही में भारत की तीनों सेनाओं ने अरुणाचल प्रदेश में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'पूर्वी प्रहार' का आयोजन किया. यह आयोजन 14-17 नवंबर, 2024 तक प्रदेश के शि-योमी जिले में हुआ. अभ्यास में पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी और एयर मार्शल आईएस वालिया ने भाग लिया.
3. (b) लखनऊ
भारत का पहला नाइट सफारी पार्क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकसित की जा रही है. यह दुनिया की पांचवीं ऐसी सफारी बन जाएगी. कुकरैल नाइट सफारी पार्क और वन्यजीव केंद्र 900 एकड़ में तैयार किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य जून 2026 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है.
4. (c) अहमदाबाद
हाल ही में, भारतीय सेना ने 18-19 नवंबर 2024 को अहमदाबाद और पोरबंदर में एक्सरसाइज 'संयुक्त विमोचन 2024' (Sanyukt Vimochan 2024) का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल ने भाग लिया. यह एक बहुपक्षीय वार्षिक संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास था.
5. (b) भारत
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर (आईजीआई) स्टेडियम में पहले 'खो खो' विश्व कप का आयोजन 13 से 19 जनवरी, 2025 तक किया जायेगा. भारतीय ओलंपिक संघ और भारतीय खो खो महासंघ इसका आयोजन कर रहा है.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation