Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक, विश्व जल दिवस 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया है?
(a) मनिका बत्रा
(b) शरत कमल
(c) सौरभ चौधरी
(d) नीरज चोपड़ा
2. इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
(a) 'पुष्पक'
(b) 'सार्थक'
(c) 'आकाश यान'
(d) 'विक्रम'
3. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव सिन्हा
(b) जय अग्निहोत्री
(c) अश्विनी कुमार
(d) विनय कुमार
4. चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में किसे अपना नया कप्तान नियुक्त किया है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) रुतुराज गायकवाड़
(c) अजिंक्य रहाणे
(d) शिवम दुबे
5. विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 23 मार्च
(d) 24 मार्च
6. मुंबई नगर निगम का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
(a) महेश कपूर
(b) अजय सिन्हा
(c) गौरव भाटिया
(d) भूषण गगरानी
उत्तर :-
1. (b) शरत कमल
खेल रत्न पुरस्कार विजेता और दो बार के कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक होंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है. शरत कमल ओलंपिक में भारत के 19वें ध्वजवाहक होंगे. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मैरी कॉम ने बतौर ध्वजवाहक भारत का नेतृत्व किया था.
2. (a) 'पुष्पक'
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कर्नाटक के चैलकेरे में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) से 'पुष्पक' (Pushpak) नामक अपने रीयूजेबल लांच व्हीकल (आरएलवी) के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की. यह आरएलवी का तीसरा लैंडिंग मिशन था.
3. (c) अश्विनी कुमार
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के नए अध्यक्ष के रूप में अश्विनी कुमार को नियुक्त किया गया है. अश्विनी कुमार पंजाब के जालंधर के एक प्रसिद्ध व्यवसाय उद्यमी और निर्यातक हैं, जो इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े हुए है.
4. (b) रुतुराज गायकवाड़
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. गौरतलब है की महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सफल कार्यकाल के बाद कप्तानी छोड़ दी है. रुतुराज ने साल 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें सीएसके ने 2022 संस्करण में 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
5. (b) 22 मार्च
विश्व में मीठे जल के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 1992 में एक प्रस्ताव अपनाया जिसके द्वारा 22 मार्च को विश्व जल दिवस घोषित किया गया. साल 1992 में, रियो डी जनेरियो में पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में एजेंडा 21 के तहत विश्व जल दिवस का पहला औपचारिक प्रस्ताव रखा गया था.
6. (d) भूषण गगरानी
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूषण गगरानी को मुंबई नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया. गगरानी अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने इकबाल सिंह चहल का स्थान लिया है.
यह भी देखें:
IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल यहां देखें
IPL 2024 Live Streaming: मोबाइल या टीवी कहां और कैसे देखें आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation