Current Affairs Daily Hindi Quiz: 27 अप्रैल 2022

Apr 27, 2022, 19:28 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, सोशल मीडिया कंपनी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Daily Current Affairs Hindi Quiz 27 April 2022
Daily Current Affairs Hindi Quiz 27 April 2022

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, सोशल मीडिया कंपनी और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. हाल ही में किस देश में बर्ड फ्लू के एच3एन8 (H3N8) स्ट्रेन के साथ पहला मानव संक्रमण दर्ज किया गया है?
a.    रूस
b.    जापान
c.    चीन
d.    नेपाल

2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के दौरे के समय दूध वाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया?
a.    पंजाब
b.    गुजरात
c.    कर्नाटक
d.    राजस्थान

3. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने किस सोशल मीडिया कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है?
a.    ट्विटर
b.    फेसबुक
c.    इंस्टाग्राम
d.    लिंक्डिन

4. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    18 नवंबर
d.    24 अप्रैल

5. फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वर्स्टापेन ने किस देश में एमिलिया-रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स ख़िताब जीता है?
a.    इटली
b.    चीन
c.    रूस
d.    बांग्लादेश

6. किस देश के आंद्रे रूबलेफ ने सर्बिया ओपन टेनिस प्रतियोगिता का सिंगल्स खिताब जीत लिया है?
a.    पाकिस्तान
b.    रूस
c.    फ्रांस
d.    चीन

7. हाल ही में चीन और किस द्वीप के बीच एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
a.    सोलोमन द्वीप
b.    कुक द्वीपसमूह
c.    कैनरी द्वीपसमूह
d.    इनमें से कोई नहीं

8. केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों  की संख्या बढ़ाकर कितने हजार करने का लक्ष्य तय किया है?
a.    20 हजार
b.    30 हजार
c.    40 हजार
d.    10 हजार

उत्तर- 

1. c. चीन
विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था कि चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के एच3एन8 (H3N8 Bird Flu) स्ट्रेन से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला मिला है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार इससे संक्रमण का लोगों में फैलने का जोखिम कम है. स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि H3N8 घोड़ों, कुत्तों एवं पक्षियों में पहले ही पाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि H3N8 से किसी इंसान के संक्रमित होने का ये पहला केस है. बर्ड फ्लू बीमारी में सर्दी, जुकाम, खांसी, मांसपेशियों में दर्द होना, सांस फूलना, सिर दर्द ठंड के साथ बुखार आना आदि लक्षण होते हैं.

2. b. गुजरात
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात दौरे के समय दूध वाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया गया. यह देश का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन है जो पूरी तरह से पशुपालकों को समर्पित है. दूध वाणी सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना किसानों को आवश्यक वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.

3. a. ट्विटर
दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है. ट्विटर बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने कहा कि बोर्ड ने मूल्य, निश्चितता और वित्तपोषण पर ध्यान देते हुए एलन मस्क के प्रस्ताव का आकलन करने के लिये व्यापक प्रक्रिया का पालन किया है. एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर में अपनी क्षमता के प्रदर्शन की ज़बरदस्त क्षमता है. ट्विटर के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल ने कहा है कि ट्विटर का उद्देश्य और प्रासंगिकता पूरी दुनिया को प्रभावित करती है.

4. d. 24 अप्रैल
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) भारत में प्रत्येक साल 24 अप्रैल को मनाया जाता है. पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था. तब से भारत में प्रत्येक साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. यह दिन वर्ष 1992 में संविधान के 73वें संशोधन के अधिनियमन का प्रतीक है. 

5. a. इटली
फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वर्स्टापेन (रेड बुल-नीदरलैंड्स) ने इटली में एमिलिया-रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स ख़िताब जीता है. यह सऊदी अरब के बाद इस सीज़न में वेरस्टैपेन की दूसरी जीत थी, जिसमें दो रिटायरमेंट और उनके करियर की 22वीं जीत भी शामिल है. सर्जियो पेरेज़ (रेड बुल-मेक्सिको) दूसरे और लैंडो नॉरिस (मैकलारेन-यूके) तीसरे स्थान पर रहे.

6. b. रूस
रूस के आंद्रे रूबलेफ ने सर्बिया ओपन टेनिस प्रतियोगिता का सिंगल्स  खिताब जीत लिया है. उन्हों ने बेलग्रेद में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-7, 6-0 से हराया. रूबलेफ के लिए यह इस सीजन का तीसरा खिताब है. इससे पहले उन्हों ने मार्सेली और दुबई टेनिस टूर्नामेंट जीता था. रूबलेफ ने 2022 में सर्वाधिक खिताब जीतने की राफेल नाडाल के रिकॉर्ड के बराबरी कर ली है.

7. a. सोलोमन द्वीप
चीन और सोलोमन द्वीप के बीच एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. सोलोमन द्वीप समूह के साथ मौजूदा सहयोग व्यवस्था को बढ़ाने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनश्शे सोगावरे (Manasseh Sogavare) ने कहा कि राष्ट्र में सुरक्षा चिंताओं को सुधारने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. 

8. d. 10 हजार
केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों  की संख्या बढ़ाकर 10 हजार करने का लक्ष्य तय किया है. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने 26 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के तीन हजार 579 खंड में जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योजना के अंतर्गत देश के 739 जिले कवर किये गये हैं और पिछले महीने तक आठ हजार 610 जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि इस योजना से आम लोगों के लगभग 15 हजार करोड रुपए की बचत हुई है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News