Current Affairs Daily Hindi Quiz: 27 जून 2022

Jul 1, 2022, 12:56 IST

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में रणजी ट्रॉफी, भारतीय ओलंपिक संघ, वाहन निगरानी प्रणाली और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz 27 June 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz 27 June 2022

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में रणजी ट्रॉफी, भारतीय ओलंपिक संघ, वाहन निगरानी प्रणाली और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. निम्न में से किस खिलाड़ी ने 26 जून 2022 को टी20I क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है?
a.    हार्दिक पांड्या
b.    रोहित शर्मा
c.    विराट कोहली
d.    ऋषभ पंत

2. मध्य प्रदेश ने बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के फाइनल में 41-बार की चैंपियन मुंबई की टीम को कितने विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीत लिया है?
a.    8 विकेट
b.    6 विकेट
c.    2 विकेट
d.    9 विकेट

3. हाल ही में किसे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a.    मोहन अग्निहोत्री
b.    रमेश ठाकुर
c.    अनिल खन्ना
d.    प्रमोद मल्होत्रा

4. हाल ही में किस राज्य ने वाहन निगरानी प्रणाली ‘सुरक्षा मित्र परियोजना’ शुरू की है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    तमिलनाडु
d.    केरल

5. हाल ही में जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 (World Press Freedom Index 2022) में भारत निम्न में से कौन से स्थान पर रहा है?
a.    150वां
b.    140वां
c.    130वां
d.    120वां

6. हाल ही में जारी फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम कौन से स्थान पर रही है?
a.    110वें
b.    104वें
c.    112वें
d.    118वें

7. ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने किस देश में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया है?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    मलेशिया
d.    पाकिस्तान

8. अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (International MSME Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    13 अगस्त
d.    27 जून

उत्तर-

1. a. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने 26 जून 2022 को टी20I क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान हासिल की. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. भारत के लिए उन्होंने 60 टी20 मैचों में 44 विकेट और 670 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 63 वनडे मैचों में भी 57 विकेट और 1286 रन बनाए हैं. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में  17 विकेट और 532 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना टी20 डेब्यू किया था. वे भारतीय टीम के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक हैं.

2. b. 6 विकेट
मध्य प्रदेश ने बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी 2021/22 के फाइनल में 41-बार की चैंपियन मुंबई की टीम को 6 विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीत लिया है. फाइनल में मध्य प्रदेश के यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार ने शतक बनाए. मध्य प्रदेश की टीम 1998/99 सीज़न के बाद पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी.

3. c. अनिल खन्ना
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना को नियुक्त किया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आईओए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल खन्ना को संघ के अध्यक्ष पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने का आदेश दिया. कोर्ट ने 25 मई को बत्रा को आजीवन सदस्य के तौर पर हाकी इंडिया के पद से हटा दिया था और हाकी इंडिया में पद के आधार पर ही उन्हें आईओए अध्यक्ष चुना गया था. अदालत के आदेश के बावजूद भी अध्यक्ष के तौर पर की जाने वाली प्रक्रियाओं में हिस्सा लेकर अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है.

4. d. केरल
केरल राज्य परिवहन मंत्रालय ने 'सुरक्षा-मित्र परियोजना' नाम से एक वाहन निगरानी प्रणाली शुरू की. यह सिस्टम किसी भी दुर्घटना के मामले में, मालिकों के मोबाइल फोन पर संकट संदेश भेजता है. यह परियोजना निर्भया योजना के तहत शुरू की गई थी तथा सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाने हेतु राज्य में चालू हो गई है.

5. a. 150वां
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) ने 20वां विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 (20th World Press Freedom Index 2022) जारी किया है, जो 180 देशों और क्षेत्रों में पत्रकारिता की स्थिति का आकलन करता है. सूचकांक में भारत की रैंकिंग पिछले साल के 142वें स्थान से गिरकर 150वें स्थान पर आ गई है. नेपाल को छोड़कर, भारत के पड़ोसियों की रैंकिंग भी सूचकांक के साथ नीचे खिसक गई है. नेपाल वैश्विक रैंकिंग में 30 अंकों की बढ़त के साथ 76वें स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान 157वें, श्रीलंका 146वें, बांग्लादेश 162वें और म्यांमार 176वें स्थान पर है.

6. b. 104वें
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम (Indian Football Team) को एशियाई कप क्वालीफिकेशन में प्रभावशाली प्रदर्शन का फायदा हाल ही में जारी ताजा फीफा विश्व रैंकिंग (FIFA Rankings) में मिला जिसमें वह दो पायदान के फायदे से 104 वें स्थान पर पहुंच गई. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) के सदस्यों में भारत पहले की तरह 19वें स्थान पर बना हुआ है. पुरुषों की वर्ल्ड रैंकिंग में ब्राजील टॉप पर बना हुआ है. उसके बाद बेल्जियम, अर्जेंटीना, फ्रांस, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, पुर्तगाल और डेनमार्क का नंबर आता है.

7. c. मलेशिया
ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने मलेशिया में अपना पहला एयरोस्पेस प्लांट स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ समझौता किया है. इस प्लांट का नाम हिल्से गरुड़ एयरोस्पेस होगा और इसे 2.42 हेक्टेयर में बनाया जाएगा. इसके लिए 115 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. बता दें कि साल 2015 में स्थापित, गरुड़ एयरोस्पेस एक ड्रोन-ए-ए-सर्विस (डीएएएस) स्टार्टअप है. कंपनी डिजाइन, 30 विभिन्न प्रकार के ड्रोन का निर्माण करती है और 50 से अधिक प्रकार की सेवाएं देती है.

8. d. 27 जून
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) दिवस मनाया जाता है. साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की 74वीं बैठक में इस दिन को एमएसएमई दिवस के रूप में घोषित किया गया था. यह दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकि एमएसएमई सतत विकास लक्ष्यों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं. 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News