Current Affairs Daily Hindi Quiz: 28 December 2022 - 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइजर ऐप, इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के नए प्रेसिडेंट
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइजर ऐप, इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के नए प्रेसिडेंट आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइजर ऐप, इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के नए प्रेसिडेंट आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस स्टार्टअप ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप लॉन्च किया है?
(a) माईप्लान8
(b) डिजिटल ग्रीन
(c) डिवाइस अर्थ
(d) ज़ुनरूफ़
2. निम्न में से कौन अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है?
(a) जो रूट
(b) बेन स्ट्रोक
(c) केन विलियम्सन
(d) डेविड वार्नर
3. पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) बोंदिता आचार्य
(b) एलिडा ग्वेरा
(c) अल्बर्टीना अल्मेडा
(d) इकबाल अहमद अंसारी
4. किस राज्य की शहरी सेवाओं में सुधार के लिए, भारत सरकार ने एडीबी के साथ $125 मिलियन के लोन के लिए करार किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
5. इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रेसिडेंट किसे चुना गया है?
(a) अनिल सक्सेना
(b) कुलदीप सिंह राणा
(c) संजय सिंह
(d) ऋतुराज बरुआ
6. किस देश ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है?
(a) रूस
(b) सर्बिया
(c) स्पेन
(d) अर्जेंटीना
7. 'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा के विकास के लिए NTPC ने किसके साथ एक MoU साइन किया है?
(a) मैयर टेक्निमोंट ग्रुप
(b) टाटा पॉवर
(c) लेट्यूस ग्रो
(d) ब्लू एप्पल
उत्तर:-
1. (a) माईप्लान8
स्टार्टअप फर्म 'माईप्लान8' (Myplan8) ने हाल ही में, लोगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट के बारे में संवेदनशील (सेंसिटाइज) बनाने और कार्बन इमिशन को कम करने में मदद के लिए एक ऐप लांच किया है. यह ऐप लोगों के प्रतिदिन की एक्टिविटी के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करने में मदद करेगा. स्टार्टअप का लक्ष्य Myplan8 में 100 मिलियन लोगों को रजिस्टर करना है. कार्बन फुटप्रिंट" किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन द्वारा उत्पादित CO2 उत्सर्जन की कुल मात्रा को संदर्भित करता है.
2. (d) डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है इसके साथ ही वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक लागने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी भी बन गए है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए है. साथ ही वह 8,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए है.
3. (b) एलिडा ग्वेरा
पहले केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. यह अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ एलिडा ग्वेरा (Dr Aleida Guevara) को दिया गया है. यह अवार्ड आर गौरी अम्मा फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है. डॉ एलिडा ग्वेरा क्यूबा की एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट (human rights activist) है जो क्यूबा में विकलांग बच्चों के रहने के लिए दो घरों का संचालन करती है. इस अवार्ड की शुरुआत केआर गौरी अम्मा की स्मृति में की गयी थी.
4. (a) तमिलनाडु
भारत सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने तमिलनाडु राज्य के तीन शहरों में जलवायु-प्रतिरोधी सीवेज सिस्टम और वाटर ड्रेनेज सिस्टम और वाटर सप्लाई सिस्टम को विकसित करने के लिए $125 मिलियन के ऋण पर हस्ताक्षर किए है. इसकी मदद से कोयम्बटूर में 529 किलोमीटर लम्बे सीवेज कलेक्शन पाइपलाइनों के साथ दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास किया जायेगा. साथ ही 14 किमी सीवेज पंपिंग मेन का निर्माण भी किया जायेगा. ADB की स्थापना 1966 में की गयी थी. इसका मुख्यालय मनिला (मंडालुयोंग), फिलीपींस में है.
5. (c) संजय सिंह
इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन (IOOA) ने आज घोषणा की कि संजय सिंह को हाल ही में संपन्न पदाधिकारियों के चुनाव में इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का अखिल भारतीय अध्यक्ष चुना गया है. वह IIT-रुड़की से केमिकल इंजीनियर की डिग्री ली है. वह दिसंबर 1981 में ट्रेनी इंजीनियर के रूप में IOC में शामिल हुए थे. इनके अलावा रितुराज बरुआ को उपाध्यक्ष और अनूप सिंह को महासचिव चुना गया है.
6. (b) सर्बिया
सर्बिया के डाक विभाग ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (AzadiKaAmritMahotsav) के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है. सर्बिया के पहले उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री की उपस्थिति इसे जारी किया गया है. सर्बिया में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. सर्बिया दक्षिण पूर्व यूरोप में एक लैंडलॉक देश है जिसकी राजधानी बेलग्रेड है.
7. (a) मैयर टेक्निमोंट ग्रुप
भारत की सबसे बड़ी पॉवर जनरेशन कंपनी NTPC ने 'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा को विकसित करने और इसका मुल्यांकन करने के लिए इटली की मैयर टेक्निमोंट समूह (Maire Tecnimont Group) के साथ एक MoU साइन किया है. ग्रीन मेथनॉल, मेथनॉल का ही एक रूप है जिसका प्रोडक्शन नवीकरणीय (renewably) रूप से और बिना प्रदूषणकारी उत्सर्जन (polluting emissions) के किया जाता है. ग्रीन मेथनॉल मरीन ट्रांसपोर्ट के लिए एक बेहतर विकल्प है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS