प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
चीन ने भारत को भेजीं 6.5 लाख टेस्टिंग किट
चीन ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिए भारत में 6.5 लाख परीक्षण किट भेजे हैं जिसमें रैपिड ऐंटीबॉडी टेस्ट, आरएनए एक्सट्रैक्शन किट शामिल हैं. चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने इसकी जानकारी दी. इन किट्स से सरकार कोरोना के हॉट स्पॉट में जांच करेगी और उसके बाद परंपरागत टेस्ट किया जाएगा. रैपिड एंटिबॉडी टेस्ट किट 15 मिनट में नतीजे देती है और मुंह की लार के नमूने के बजाय खून के नमूने पर काम करती है.
भारत ने मेडिकल स्टाफ के लिए 1.5 करोड़ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट खरीदने का ऑर्डर भी चीन को दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 अप्रैल 2020 को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 452 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 11,616 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉकडाउन खोलने के लिए 3 चरण योजना की घोषणा
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 'विज्ञान आधारित' तरीके से देश को खोलने के लिए तीन चरण वाली योजना की घोषणा की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मेरा प्रशासन नई फेडरल गाइडलाइंस जारी कर रहा है जिससे सभी गवर्नरों को अपने राज्य खोलने में मदद मिलेगी. हम एक साथ पूरा देश नहीं खोलेंगे.
उन्होंने कहा कि इसमें सामाजिक दूरी के प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कोई योजना नहीं है. राज्या को चरणबद्ध तरीके से खोलने से पहले वहां कोरोवा वायरस के मामलों और पॉजिटिव टेस्ट के मामलों में कमी दर्ज करनी होगी. अमेरिका के नौ राज्यों में संक्रमण के एक हजार से कम मामले हैं. इन राज्यों में रोजाना 30 से कम नए मामले आ रहे हैं.
आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर देने के लिए मंजूरी दी
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों को देखते हुये भुगतान संतुलन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान को 1.386 अरब अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता जारी करने को मंजूरी दे दी. आईएमएफ ने यह फैसला पाकिस्तान के अनुरोध पर किया, जो भुगतान संतुलन संबंधी कठिन संकट से गुजर रहा है.
यह राशि छह अरब डॉलर के उस राहत पैकेज के अतिरिक्त होगी, जिसके लिए इस्लामाबाद ने जुलाई 2019 में आईएमएफ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. आईएमएफ के प्रथम उप प्रबंध निदेशक और कार्यकारी अध्यक्ष जैफ्री ओकामोटो ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर काफी असर हो रहा है.
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति मून जे इन की पार्टी ने जीता चुनाव
कोरोनावायरस के साए में दक्षिण कोरिया में 15 अप्रैल 2020 को हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मून जे इन ने जीत हासिल कर ली है. 300 सीट वाली दक्षिण कोरिया की संसद में मून जे इन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने 163 सीट हासिल की हैं. साथ ही उनकी सहयोगी ‘प्लेटफार्म पार्टी’ को 17 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही सत्ताधारी डेमोक्रेटिक गठबंधन को 300 सीट में से180 सीटें हासिल हुई हैं.
साल 1992 के चुनाव के बाद हुए मतदान का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. देशभर में बनाए गए लगभग 14 हजार मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली थीं. इन चुनावों को राष्ट्रपति मून जे इन के आधे कार्यकाल और कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है.
वित्त वर्ष 2020-21 के मध्य तक मुद्रास्फीति के 4 प्रतिशत से नीचे आने का अनुमान: RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 17 अप्रैल 2020 को कहा कि मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख है और केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति दर घटकर उसके चार प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे आ जायेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अपने जनवरी 2020 के शीर्ष स्तर से 1.70 प्रतिशत तक नीचे आ गई है.
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 17 अप्रैल 2020 को सुबह एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले समय में आपूर्ति पक्ष के अवरोधों के बावजूद मुद्रास्फीति और भी घट सकती है और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी छमाही तक यह चार प्रतिशत के उसके लक्ष्य से भी नीचे जा सकती है. खाद्य पदार्थों के दाम में गिरावट के चलते खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.91 प्रतिशत पर आ गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation