Current Affairs Hindi One Liners: 05 मई 2022
Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्व अस्थमा दिवस, विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्व अस्थमा दिवस, विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने हरित एवं सतत विकास साझेदारी की स्थापना के लिए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए- जर्मनी
• विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के पहले मंगलवार
• हर्षदा शरद गरुड यूनान के हेराकलियोन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में यह पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बन गई हैं- स्वर्ण पदक
• विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर जितने स्थान पर आ गया है-150वें
• अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि है कि कुछ श्रेणी के आव्रजकों को अवधि पूरी होने के बाद भी ‘कार्य परमिट’ का इस्तेमाल अतिरिक्त जितने साल तक करने की अनुमति दी जाएगी- डेढ़ साल
• इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिस देश को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है- भारत
• जिस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है- निकोलस पूरन
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.40 प्रतिशत
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS