One Liner Current Affairs In Hindi 06 Dec 2024: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत अन्न चक्र और स्कैन पोर्टल, अष्टलक्ष्मी महोत्सव, ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड से जुड़े सवाल शामिल है जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. हाल ही में चर्चा में रही पुनातसांगचू-II जलविद्युत परियोजना भारत और किस देश की संयुक्त परियोजना है- भूटान
2. हाल ही में चर्चा में रहा सोनई-रूपई वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है- असम
3. हाल ही में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किसने किया- पीएम नरेंद्र मोदी
4. हाल ही में अन्ना चक्र और स्कैन पोर्टल का अनावरण किसने किया- प्रल्हाद जोशी
यह भी देखें: Current Affairs Quiz: देखें आज 06 दिसंबर का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
5. भारत को एशिया-प्रशांत 2024 के लिए ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड किस कारण से दिया गया- श्रमिकों के हितों के लिए उत्कृष्ट प्रथाएं
6. उत्तराखंड में पीएम आवास योजना के तहत कितने किफायती घर बनाए जाएंगे- 16,000
7 .यूरोग्रिप टायर्स ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- एम.एस. धोनी
यह भी देखें: PM Kisan Beneficiary Status: डायरेक्ट Link से देखें PM-Kisan Samman Nidhi बेनिफिशियरी स्टेटस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation