Current Affairs Hindi One Liners: 06 मई 2022
Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें ICC T20I रैंकिंग, भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022, जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें ICC T20I रैंकिंग, भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022, जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• ICC T20I रैंकिंग में जो देश शीर्ष पर है- भारत
• टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी जो क्रिकेट स्टेडियम करेगा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम
• टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी जो बन गए है- डेविड वॉर्नर
• हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और जिस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं- फिनलैंड
• जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में जितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है-43
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे- दिल्ली
• इस साल जिस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है- अप्रैल
• जिस देश ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 (India-Nordic Summit 2022) की मेजबानी की- डेनमार्क
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments