One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें एनी एर्नॉक्स, बैरी शार्पलेस, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा और मेघालय के राज्यपाल आदि को सम्मलित किया गया है.
- किसे साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया है- एनी एर्नॉक्स (Annie Ernaux)
- केंद्र सरकार ने किसे गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) न्यायाधिकरण का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है- न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा
- हाल ही में स्पेस की यात्रा करने वाली पहली अमेरिकी मूल की महिला कौन बनी है- कर्नल निकोल मान
- वर्ष 2022 के केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) के नोबेल पुरस्कार के विजेताओं में किसे यह पुरस्कार दूसरी बार मिला है-के. बैरी शार्पलेस
- पीएम मोदी ने हाल ही में 350 करोड़ रुपये की लागत के 'मेडिकल डिवाइस पार्क' की आधारशिला किस राज्य में रखी है- हिमाचल प्रदेश
- कनाडा-इंडिया फाउंडेशन ने किसे ‘ग्लोबल इंडियन अवार्ड’ से सम्मानित किया है- अनिल अग्रवाल
- सत्यपाल मालिक का कार्यकाल पूरा होने के बाद, मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है- बी.डी मिश्रा
- हाल ही में, दो दिवसीय 'स्वच्छता सारथी समारोह' कहाँ आयोजित किया गया है- आईआईटी, दिल्ली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation