One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें वरोआ माइट, मुख्तार अब्बास नकवी, वित्त मंत्रालय और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस देश के अधिकारियों ने वरोआ माइट (Varroa mites) नामक संभावित विनाशकारी परजीवी प्लेग को रोकने के प्रयास में पिछले दो हफ्तों में लाखों मधुमक्खियों को मार डाला है- ऑस्ट्रेलिया
• हाल ही में जिस केंद्रीय मंत्री ने डिजिटल माध्यम से श्रीनगर में स्वामी रामानुजाचार्य की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण किया- गृहमंत्री अमित शाह
• जिस देश में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है- इटली
• जिस राज्य में वैज्ञानिक काई चटनी को भौगोलिक संकेत (GI) रजिस्ट्री के लिये प्रस्तुत किया गया है- ओडिशा
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर जितने महीने कर दिया है-6 महीने
• मुख्तार अब्बास नकवी ने जिस मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
• वह देश जिसने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए तकनीक की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए- रूस
• वित्त मंत्रालय ने कच्चे कपास के आयात पर सीमा शुल्क की छूट को जितने महीने के लिए बढ़ा दिया है- एक महीने
Comments
All Comments (0)
Join the conversation