One Liner Current Affairs In Hindi 08 April 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत पोषण पखवाड़ा 2025, टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "सिटी की ऑफ ऑनर" से किस देश की राजधानी में सम्मानित किया गया- लिस्बन
2. केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव विश्व होम्योपैथी दिवस पर 10 अप्रैल को कहां होम्योपैथिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे- गांधीनगर
3. पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है- 'शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन'
4. टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं- विराट कोहली
5. पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे- राई
6. पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की टैग लाइन क्या है- "पूर्ण पोषण की शुरुआत, शुद्ध जल और स्वच्छता के साथ"
7. हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है- सतीश चाव्वा
8. हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस में अग्निवीरों के लिए कितने प्रतिशत कोटा की घोषणा की- 20%
08 अप्रैल 2025 का डेली करेंट अफेयर्स क्विज: आज के टॉप सवालों के साथ रहें पूरी तरह अपडेटेड!
नए Pamban Bridge की है ये 10 खासियतें, जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation