Current Affairs Quiz In Hindi 08 April 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 08 अप्रैल 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में पोषण पखवाड़ा 2025, ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड से जुड़े सवाल शामिल है.
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "सिटी की ऑफ ऑनर" से किस देश की राजधानी में सम्मानित किया गया?
(a) पेरिस
(b) लिस्बन
(c) रोम
(d) बर्लिन
2. हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजय मेहता
(b) रजनीश कुमार
(c) सतीश चाव्वा
(d) अरविंद सुब्रमण्यम
3. पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?
(a) पोषण से समृद्ध भारत
(b) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
(c) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
(d) हर घर जल, हर घर पोषण
4. टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) केएल राहुल
5. पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?
(a) घूमर
(b) राई
(c) गरबा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
1. (b) लिस्बन
7 अप्रैल, 2025 को पुर्तगाल की राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिस्बन शहर के सर्वोच्च सम्मान "सिटी की ऑफ ऑनर" से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें ऐतिहासिक कैमारा म्युनिसिपल डे लिस्बोआ (सिटी हॉल) में एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया. लिस्बन के मेयर कार्लोस मोएदास ने उन्हें इस सम्मान के प्रतीक स्वरूप शहर की चाबी भेंट की, जिससे राष्ट्रपति मुर्मू को मानद नागरिक के रूप में मान्यता दी गई.
2. (c) सतीश चाव्वा
सतीश चाव्वा को ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. यह फंड एक निजी इक्विटी पहल है, जिसे ओमान इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (OIA) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा मिलकर शुरू किया गया है. 8 अप्रैल, 2025 को की गई इस नियुक्ति की घोषणा, फंड की रणनीतिक वृद्धि और इसके पोर्टफोलियो के बेहतर प्रदर्शन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
3. (c) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) 8 से 23 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा के 7वें संस्करण में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है. यह पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सक्षम आंगनवाड़ी योजना के अनुरूप है। इस अभियान की थीम है — "शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन" (Shuddh Jal aur Swachhta Se SwasthBachpan), जबकि इसकी टैगलाइन है — "पूर्ण पोषण की शुरुआत, शुद्ध जल और स्वच्छता के साथ"। यह अभियान विशेष रूप से बच्चों के पोषण और समग्र स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है.
4. (b) विराट कोहली
विराट कोहली ने 7 अप्रैल, 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की. वे यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिससे उन्होंने टी20 प्रारूप में अपनी निरंतरता और श्रेष्ठता को एक बार फिर साबित किया है.
5. (b) राई
प्रसिद्ध राई लोक नर्तक और पद्मश्री से सम्मानित राम सहाय पांडे का 8 अप्रैल, 2025 को मध्य प्रदेश के सागर जिले में 92 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन बुंदेलखंड के पारंपरिक राई लोक नृत्य को समर्पित किया और उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पांडे जी लोक कला के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व माने जाते हैं.
नए Pamban Bridge की है ये 10 खासियतें, जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation