One Liner Current Affairs In Hindi 09 Dec 2024: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे.
1. महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में सशक्त बनाने की एलआईसी की पहल की शुरुआत किसने की- पीएम नरेंद्र मोदी
2. एसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप का टाइटल किसने जीता- बांग्लादेश
3. एयर इंडिया ने हाल ही में कितने एयरबस विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है- 100
4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण कहां किया- जोधपुर
5. बुर्किना फासो के सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने किसे देश का पीएम नियुक्त किया है- रिमतलबा जीन इमैनुएल औएड्रागो
यह भी देखें: Current Affairs Quiz: देखें आज 09 दिसंबर का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
6. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- राहुल नार्वेकर
7. महाराष्ट्र सरकार, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल करने के लिए किस झील के नाम का प्रस्ताव तैयार कर रही है-लोनार झील
8. संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा- भारत
9. एशियाई क्रिकेट परिषद का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया- शम्मी सिल्वा
10. हाल ही में चर्चा में रहे बशर अल-असद किस देश के नेता है- सीरिया
यह भी देखें:
Richest CM in India: देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन हैं?
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation