Current Affairs Quiz In Hindi 09 Dec 2024: जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग, एशियाई क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) ब्राजील
(d) यूएई
2. एसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप का टाइटल किसने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
3. एशियाई क्रिकेट परिषद का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) जय शाह
(b) राहुल द्रविड़
(c) शम्मी सिल्वा
(d) रोजर बिन्नी
4. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) एकनाथ शिंदे
(b) आदित्य ठाकरे
(c) अजित पवार
(d) राहुल नार्वेकर
5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण कहां किया?
(a) वाराणसी
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) पटना
उत्तर:-
1. (a) भारत
हाल ही में, भारत को संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग (सीएनडी) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है. यह नशीली दवाओं से संबंधित मामलों पर संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख नीति-निर्धारक संस्था है. इसकी स्थापना 1946 में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के प्रस्ताव द्वारा की गई थी.
2. (b) बांग्लादेश
बांग्लादेश ने 8 दिसंबर, 2024 को दुबई में आयोजित फाइनल में भारत को 59 रन से हराकर 2024 एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश ने 198 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 139 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का यह लगातार दूसरा खिताब है.
3. (c) शम्मी सिल्वा
शम्मी सिल्वा (Shammi Silva) को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वह जय शाह का स्थान लेंगे, जो हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बने हैं. सिल्वा इससे पहले एसीसी की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष थे.
4. (d) राहुल नार्वेकर
राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. इस भूमिका में उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है. कोलाबा से भाजपा विधायक नार्वेकर पहले विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. हाल के चुनावों में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 48,500 से अधिक वोटों के महत्वपूर्ण अंतर से अपनी विधानसभा सीट जीती थी.
5. (b) जोधपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक विशेष समारोह के दौरान जोधपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर शाह ने भारत के एकीकरण में पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे.
यह भी देखें:
Richest CM in India: देश के 5 सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन हैं?
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation