One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व मलाला दिवस, भारतीय रिज़र्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आदि को सम्मलित किया गया है.
• विश्व मलाला दिवस (World Malala Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 जुलाई
• विश्व शांति फोरम 2022 का आयोजन जिस देश में किया गया- चीन
• भारत के जिस लेफ्टिनेंट जनरल को दक्षिण सूडान में यूएन मिशन (UNMISS) का नया सैन्य कमांडर नियुक्त किया गया है- मोहन सुब्रमण्यम
• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में नियमों का पालन न करने के लिए जितने सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया-3
• संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जो देश 2023 में चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्याक वाला देश बन जायेगा- भारत
• जिस IIT संस्था के शोधकर्ताओं द्वारा ‘PIVOT’ नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड उपकरण विकसित किया गया है- IIT मद्रास
• जिसको हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के “पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार” में शामिल किया गया है- गीता गोपीनाथ
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मिशन कुशल कर्मी योजना को लॉन्च किया है- दिल्ली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation