Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्य चुनाव आयुक्त और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• न्यूजीलैंड ने जिस तारीख से आगंतुकों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से खोलने का फैसला किया है-31 जुलाई
• हाल ही में राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण समारोह (चरण- 1) में भारतीय सेना के जितने जवानों को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया-13
• हाल ही में भारत के जिस राज्य के कई हिस्सों में टमाटर फ्लू के मामले दर्ज किये गए है- केरल
• हाल ही में जिस देश में कोलाइडर डिटेक्टर एट फर्मिलैब (CDF) सहयोग के शोधकर्त्ताओं ने घोषणा की है कि उन्होंने डब्ल्यू बोसॉन के द्रव्यमान का सटीक मापन किया है- अमेरिका
• अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 मई
• जिस देश ने हाल ही में कोविड -19 के अपने पहले मामले की पुष्टि की है- उत्तर कोरिया
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिसको देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है- राजीव कुमार
• जिस महासागर के तल पर एक अन्वेषण दल द्वारा पीली सड़क जैसी संरचना की खोज की गई है- प्रशांत महासागर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation