One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी और वित्त मंत्रालय आदि को सम्मलित किया गया है.
• जिस देश की सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को (मरणोपरांत) ‘सुप्रीम आर्डर ऑफ द क्राईसेंथमम’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है- जापान
• हाल ही में जिस देश द्वारा ब्रह्मांड में डार्क मैटर का पता लगाने हेतु लक्स-ज़ेप्लिन (LUX-ZEPLIN-LZ) नामक अत्यधिक संवेदनशील प्रयोग किया गया- अमेरिका
• केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जिस शहर में खान और खनिजों पर छठे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया- दिल्ली
• वित्त मंत्रालय के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए लागू GST दर जितनी है-0 प्रतिशत
• चीन और जिस देश द्वारा सी गार्डियंस-2 (Sea Guardians-2) समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया- पाकिस्तान
• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज़ पर जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है-1.67 करोड़ रुपए
• टाइम आउट 2022 इंडेक्स के अनुसार, जिस देश की राजधानी एडिनबर्ग दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर है- स्कॉटलैंड
• वह देश जो प्रत्येक वर्ष 14 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है जिसे बास्तील दिवस (Bastille Day) भी कहा जाता है- फ्रांस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation