Current Affairs Hindi One Liners: 14 मार्च 2023 - सुरेखा यादव, SCO पर्यटन मंत्रियों की बैठक
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें सुरेखा यादव और SCO पर्यटन मंत्रियों की बैठक आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें सुरेखा यादव और SCO पर्यटन मंत्रियों की बैठक आदि को सम्मलित किया गया है.
1. भारत की सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट कौन बन गयी है- सुरेखा यादव
2. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लिए कितने करोड़ के बजट की घोषणा की है- 1,18,500 करोड़
3. फरवरी महीने के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता- हैरी ब्रूक
4. भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया है- शशिकांत जगन्नाथ वानी
5. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) पर्यटन मंत्रियों की बैठक भारत के किस शहर में आयोजित की जाएगी- वाराणसी
6. एक्सरसाइज 'ला पेरोस' के तीसरे संस्करण का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है- फ्रांस
7. भारत ने अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ सहयोग ज्ञापन (MoC) पर हस्ताक्षर किए है- स्वीडन
8. G20 फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली
9. फरवरी महीने के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड जीतने वाली एशले गार्डनर किस देश की खिलाड़ी है- ऑस्ट्रेलिया
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS