One Liner Current Affairs In Hindi 17 June 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत उत्तर कोरिया में भारत के नए राजदूत, भारत में मेटा के नए MD, G20 शेरपा से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
- हाल ही में किस देश के बैंक के साथ NPCI ने UPI सेवाएं शुरू करने हेतु समझौता (MoU) किया है- साइप्रस
- Meta ने भारत में नए प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है- अरुण श्रीनिवास
- हाल ही में किस वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स ने भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया है- अमिताभ कांत
- भारत ने हाल ही में किसे उत्तर कोरिया में अगला राजदूत नियुक्त किया है- अलीआवती लॉन्गकुमेर
- हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा- चेन्नई
- हाल ही में टीसीएस ने वित्तीय परिचालन को सुचारू बनाने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है- सीईबी
- मारुति सुजुकी ने रिटेल कार फाइनेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ साझेदारी की है- इक्विटास बैंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation