Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें विश्व विरासत दिवस 2022, विश्व चगास दिवस, अंबेडकर जयंती और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में कपड़ा क्षेत्र के लिये 10,683 करोड़ रुपए की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा जितने कंपनियों की वित्तीय सहायता हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की गई है-61
• हाल ही में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जिस पोर्टल को विकसित किया है- e-DAR
• हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग ने वर्ष 2021 में जिस देश में मानवाधिकारों से संबंधित एक आलोचनात्मक रिपोर्ट जारी की है- भारत
• विश्व विरासत दिवस 2022 (World Heritage Day) की थीम यह है- धरोहर और जलवायु
• विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Haemophilia Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 अप्रैल
• यूक्रेन और रूस से गेहूं के दुनिया के सबसे बड़े आयातक मिस्र ने जिस देश को गेहूं आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में मंजूरी दे दी है- भारत
• विश्व चगास दिवस (World Chagas Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 अप्रैल
• जिस राज्य सरकार ने इस वर्ष से 14 अप्रैल, 2022 को बी.आर. अंबेडकर की जयंती को ‘समानता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की- तमिलनाडु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation