One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें बुकर प्राइज 2022, बैलोन डी'ओर अवार्ड- 2022, रोजर बिन्नी और लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2022 आदि को सम्मलित किया गया है.
- भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
- बैलोन डी'ओर (Ballon d’Or) अवार्ड- 2022 जीतने वाले करीम बेंजेमा किस देश के फुटबाल खिलाड़ी है- फ्रांस
- श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका को उनके किस नॉवेल के लिए बुकर प्राइज 2022 दिया गया है- 'द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा'
- बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- रोजर बिन्नी
- इंडिया पोस्ट वेस्ट बंगाल सर्किल ने राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है- 'पोस्टमैन एट डोरस्टेप'
- हाल ही में हरियाणा के करनाल में डब्ल्यूडब्ल्यूई फेम ‘द ग्रेट खली’ उर्फ दलीप सिंह राणा द्वारा स्थापित वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किसने किया- केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह
- बैलोन डी'ओर (Ballon d’Or) अवार्ड- 2022 में गेर्ड मुलर (Gerd Muller) ट्रॉफी किसने जीती है- रोबर्ट लेवांडोव्स्की
- हाल ही में लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2022 किस संस्थान द्वारा जारी की गई है- वर्ल्ड वाइड फंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation