Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अनिल बैजल, पंजाब सरकार, वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में प्रदूषण से जितने लाख लोगों की मौत हुई थी-90 लाख
• बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने जिस देश को बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह (Chittagong Port) के उपयोग की पेशकश की- भारत
• वह देश जिसके शोधकर्ताओं ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधे उगाए हैं जिसे पृथ्वी पर लाया गया था- अमेरिका
• वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (Global Accessibility Awareness Day) हर साल जिस दिन मनाया जाता है- मई के तीसरे गुरुवार
• दिल्ली के जिस उपराज्यपाल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- अनिल बैजल
• पंजाब सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली मुआवज़ा राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर जितने करोड़ रुपए करने का घोषणा किया-1 करोड़ रुपए
• मुशफिकुर रहीम जितने टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं-5,000
• इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच जिसे नियुक्त किया गया है- मैथ्यू मॉट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation