One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें डेफएक्सपो22, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन,साजन भानवाला और रोमिना पौरमोख्तारि आदि को सम्मलित किया गया है.
- पीएम मोदी ने डेफएक्सपो22 का किया उद्घाटन किस शहर में किया है- गांधीनगर
- भारत और फ्रांस को हाल ही में किस संगठन के अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA)
- भारत फिर से बना इंटरनेशनल सोलर अलायंस का अध्यक्ष चुना गया है, इसके सह-अध्यक्ष के रूप में किस देश को चुना गया है- फ्रांस
- स्वीडन के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- उल्फ क्रिस्टर्सन
- हाल ही में किसे स्वीडन की सबसे युवा जलवायु मंत्री के रूप में नामित किया गया है- रोमिना पौरमोख्तारि (Romina Pourmokhtari)
- भारत के किस ग्रीको रोमन रेसलर ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक जीता है- साजन भानवाला
- मध्य प्रदेश वन्यजीव बोर्ड ने हाल ही में एक नए टाइगर रिज़र्व को मंजूरी दी है, इसका नाम क्या है- दुर्गावती टाइगर रिज़र्व
Comments
All Comments (0)
Join the conversation