One Liner Current Affairs In Hindi 20 June 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025, अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य से गिनी के लिए भारत के पहले लोकोमोटिव निर्यात को हरी झंडी दिखाई- बिहार
2. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ फिर से उच्चायुक्तों को बहाल करने पर सहमती जताई है- कनाडा
3. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 21 जून
4. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का थीम क्या है- ‘योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ (Yoga for One Earth, One Health)
5. विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) हर साल कब मनाया जाता है- 20 जून
6. DPIIT ने देश भर में 1 मिलियन उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है- YourStory
7. हाल ही में कितने युवा लेखकों को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया- 23
8. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस की पहली बैठक की मेजबानी किस देश ने की- भारत
9. हाल ही में चर्चा में रहा इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है- केरल
Latest Stories
Current Affairs One Liners 29 August 2025: नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में कौन-सा मेडल जीता?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 27 अगस्त 2025: INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग के जहाज है?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation