One Liner Current Affairs In Hindi 21 May 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत अमृत भारत स्टेशन, अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025, पूर्ण साक्षर राज्य से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें.
- हाल ही में किसे 2025-26 के कार्यकाल के लिए चौथी बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) का अध्यक्ष चुना गया- विकास सिंह
- हाल ही में किस भारतीय राज्य को पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया है- मिजोरम
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस योजना के तहत पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे- अमृत भारत स्टेशन योजना
- भारत में हर साल राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया जाता है- 21 मई
- स्पेन के पूर्व फुटबॉलर पेपे रीना ने हाल ही में संन्यास की घोषणा की, वह किस क्लब के लिए खेलते थे- लिवरपूल
- हाल ही में किस भारतीय लेखिका ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2025 जीता- बानू मुश्ताक
- दूरसंचार विभाग ने साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम को मजबूत करने के लिए किसकी शुरुआत की है- "वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक (एफआरआई)"
- विश्व मधुमक्खी दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 20 मई
- विश्व माप-पद्धति दिवस हर साल कब मनाया जाता है- 20 मई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation