One Liner Current Affairs In Hindi 24 Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में IWAI का नया क्षेत्रीय कार्यालय, संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली, खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025, फिक्की फ्रेम्स का ब्रांड एंबेसडर से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने हाल ही में किस शहर में में नया क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया- वाराणसी
2. फर्स्ट ईए₹एन रुपे क्रेडिट कार्ड को किसके साथ सहजता से एकीकृत किया गया है- यूपीआई
3. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत की रैंक क्या है- चौथा
4. हाल ही में फिक्की फ्रेम्स का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया- आयुष्मान खुराना
5. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है- लद्दाख
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 24 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज
6. 'संजय - युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली (बीएसएस)' का मुख्य उद्देश्य क्या है- युद्धक्षेत्र की पारदर्शिता बढ़ाना और निर्णय प्रणाली को जानकारी प्रदान करना
7. टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने हाल ही में कौन सा कार्ड लांच किया है- 'शुभ मुहूर्त'
8. हाल ही में आरबीआई ने क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में किसे मान्यता दी है-स्काईडो
9. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने किसके साथ मिलकर फर्स्ट ईए₹एन क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है- रुपे कार्ड
यह भी देखें:
Oscars 2025: एमिलिया पेरेज़ ने मारी बाज़ी, 2 मार्च को होगा ग्रैंड अवॉर्ड नाइट
Union Budget 2025: इनकम टैक्स स्लैब में हो सकते है ये बड़े बदलाव, ऐतिहासिक हो सकता है बजट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation