One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें कोरिया ओपन 2023, 'सेमीकॉन इंडिया 2023', G-20 डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग आदि को सम्मलित किया गया है.
1. कोरिया ओपन में मेन्स डबल्स का स्वर्ण पदक भारत की किस जोड़ी ने जीता- सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी
2. एलन मस्क ने किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लोगो को बदलकर 'X' कर दिया है- ट्विटर
3. किस राज्य में ‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’ को मंजूरी दी गयी है- ओडिशा
4. भारत ने कार्वेट 'आईएनएस कृपाण' किस देश को सौंप दिया है- वियतनाम
5. अमेरिकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नामित किया गया है- लीसा फ्रेंकेटी
6. भारत में दूसरे सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री कौन बन गए है- नवीन पटनायक
7. तीसरे G-20 डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है- चेन्नई
8. 'सेमीकॉन इंडिया 2023' का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जायेगा- गुजरात
इसे भी पढ़ें:
मोदी सरकार ने PF पर ब्याज दर बढ़ाने का किया ऐलान, इन स्टेप्स से चेक करें बैलेंस
कौन है सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री? देखें पूरी लिस्ट
कौन है बौद्ध भिक्षु Ajahn Siripanyo जिन्होंने छोड़ दी 40,000 करोड़ की संपत्ति?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation